सार

B20 summit इंडिया 2023 में शिरकत कर रहे बिजनेस वर्ल्ड के दिग्गजों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

PM Modi to address B20 summit: जी20 ग्रुप के महत्वपूर्ण विंग का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में रविवार को है। देश की राजधानी में B20 summit इंडिया 2023 का आयोजन किया गया है। इस शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे बिजनेस वर्ल्ड के दिग्गजों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया है।

पीएम ने किया ट्वीट...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है: 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे मैं B20 summit इंडिया 2023 को संबोधित करुंगा। यह प्लेटफार्म बिजनेस वर्ल्ड में काम कर रहे विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों व स्टेकहोल्डर्स को एकसाथ ला रहा है। पीएम ने कहा कि B20, जी20 ग्रुप का सबसे महत्वपूर्ण ग्रुप है और इसका क्लियर फोकस इकोनॉमिक ग्रोथ को बूस्ट करना है।

ग्लोबल बिजनेस कम्युनिटी का अधिकारिक मंच

बिजनेस 20 (बी20) ग्लोबल बिजनेस कम्युनिटी के साथ आधिकारिक जी20 डॉयलाग प्लेटफार्म है। शिखर सम्मेलन B20 India, R.A.I.S.E थीम पर आधारित है। R.A.I.S.E का मतलब जिम्मेदार, त्वरित, अभिनव, टिकाऊ, न्यायसंगत व्यवसाय। यह शिखर सम्मेलन, दुनिया के पॉलिसी निर्माताओं, बिजनेस लीडर्स, स्पेशलिस्ट्स को एक मंच पर विचार विमर्श और चर्चा के लिए लाने जा रहा। इस सम्मेलन में 54 सिफारिशें और 172 पॉलिसी एक्शन्स स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में 55 देशों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।

रविवार की सुबह मन की बात का 104वां एपिसोड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मन की बात, रेडियो कार्यक्रम के 104वां एपिसोड को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को सुबह 11 बजे ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हर बात की तरह इस बार भी 11 बजे ट्यून कर भारत की प्रेरक जीवन यात्राओं से रूबरू हों। पीएम मोदी ने 103वें एपिसोड में मेरी माटी मेरा देश कैंपेन को लांच किया था। मन की बात 3 अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था। 30 अप्रैल 2023 को पीएम मोदी ने इसकी 100वीं कड़ी पूरी की थी।

यह भी पढ़ें:

Jobs: पीएम मोदी 51000 अप्वाइंटमेंट लेटर्स इस दिन बांटेंगे, जानिए पूरा डिटेल