Vande Mataram 150 Years: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शुरू होने वाले सालभर के बड़े समारोह का उद्घाटन करेंगे।

Vande Mataram 150 Years: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के मौके पर एक साल तक चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री स्मारक डाक टिकट और एक विशेष सिक्का भी जारी करेंगे। यह आयोजन 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक एक साल तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी उत्सव की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक है। यह उत्सव वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ को समर्पित है।

वंदे मातरम की रचना को पूरे हो रहे हैं 150 साल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू होने वाले वर्षभर चलने वाले समारोह का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। कार्यक्रम के दौरान देशभर में सुबह 9:50 बजे वंदे मातरम के पूरे संस्करण का सामूहिक गायन किया जाएगा। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग भाग लेंगे। बता दें कि इस साल वंदे मातरम की रचना को 150 साल पूरे हो रहे हैं। यह गीत बंकिमचंद्र चटर्जी ने 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के शुभ अवसर पर लिखा था।

यह भी पढ़ें: लखीसराय से बड़ी खबर: RJD समर्थकों ने घेरी बिहार डिप्टी सीएम की गाड़ी, चप्पलें फेंकीं-लगाए मुर्दाबाद के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 7 नवंबर देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है। इस दिन देशवासी वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह गीत देश की कई पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना से प्रेरित करता रहा है। पीएम मोदी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली में होने वाला है। इस कार्यक्रम में स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया जाएगा।