सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 नवंबर को यूपी के मथुरा में आयोजित ब्रज राज उत्सव में शामिल होंगे। इसे लेकर मथुरा में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पीएम मोदी के अलावा हेमा मालिनी भी मौजूद रहेंगी।

 

PM Modi Mathura Visit. 23 नवंबर (गुरूवार) को मथुरा में ब्रज राज उत्सव का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहेंगे। इसके अलावा सांसद हेमा मालिनी भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगी। यह कार्यक्रम 16वीं सदी की महान कृष्ण भक्त मीरा बााई के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मथुरा में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बांके बिहारी कॉरिडोर के निर्माण को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद यह कार्यक्रम और भी भव्य होने जा रहा है।

बांके बिहारी मंदिर भी जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ब्रज राज उत्सव में शामिल होने के साथ ही बांके बिहारी मंदिर में भी दर्शन पूजन के लिए जाएंगे। मथुरा के म्यूनिसिपल कमिश्नर ने बताया कि पूरे मथुरा में विशेष तौर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है ताकि यहां के एयर क्वाालिटी इंडेक्स को सुधारा जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे शहर को विशेष तौर पर सजाया जाएगा और पानी का भी छिड़काव किया जाएगा। मथुरा की साफ सफाई बेहतर करने के लिए स्पेशल कैंपेन चलाया जा रहा है।

23 से 25 नवंबर तक ब्रज राज उत्सव

16वीं सदी की महान कृष्ण भक्त मीराबाई के जन्मोत्सव के अवसर पर ब्रज राज उत्सव का आयोजन कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मीरा बाई की जीवनी पर एक डांस ड्रामा प्रदर्शित किया जाएगा। यह कार्यक्रम रेलवे ग्राउंड पर आयोजित होगा, जहां पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही मथुरा के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम वेटेनरी यूनिवर्सिटी कैंपस में मीरा बाई की जीवनी पर नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 24 और 25 नवंबर को आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद की तरफ से 1979 की फिल्म मीरा का विशेष मंचन किया जाना है। इस फिल्म में हेमा मालिनी ने अभिनय किया था। इसके अलावा 1947 में बनी फिल्म मीरा का विशेष आयोजन किया जाएगा। इस फिल्म में शुभलक्ष्मी ने अभिनय किया था।

यह भी पढ़ें

G20 Leaders Virtual Summit: पीएम मोदी की अध्यक्षता में मीटिंग, रूसी राष्ट्रपति होंगे शामिल