सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल के बेटे अनुज पटेल से मुलाकात की और हालचाल जाना है। अनुज को बीते 30 अप्रैल को ब्रेन स्ट्रोक्स आया था।
PM Modi Gujarat Visit. पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बेटे अनुज पटेल से मुलाकात करते उनका हालचाल जाना है। जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल 30 अप्रैल को अनुज पटेल को ब्रेन स्ट्रोक आ गया था, जिसके बाद से वे हॉस्पिटल में भर्ती थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और 31 अक्टूबर को उनके कई कार्यक्रम हैं।
भूपेंद्र पटेल ने शेयर की तस्वीरें
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम मोदी के साथ बेटे की तस्वीर शेयर की और सोशल मीडिया पर लिखा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे बेटे का हालचाल लिया। साथ पूरे परिवार को मजबूत रहने की बात कही। इस मौके पर मैं प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। जानकारी के लिए बता दें कि भूपेंद्र पटेल के बेटे को 30 अप्रैल को ब्रेन स्ट्रोक का दौरा पड़ा और इसके बाद वे कोमा में चले गए। इसके तुरंत बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है और केडी हॉस्पिटल ने आगे की ट्रीटमेंट के लिए उन्हें मुंबई के हिंदूजा हॉस्पिटल में भर्ती कराने की सलाह दी है।
एयर एंबुलेंस से भेजा गया मुंबई
केडी हॉस्पिटल की रिकमंडेशन के बाद भूपेंद्र पटेल सरकार ने तुरंत एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की और अनुज को मुंबई के हिंदूजा हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। हिंदूजा हॉस्पिटल में उनकी पहली ब्रेन सर्जरी की गई। इसके बाद अनुज की हालत में धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है। इसके बाद हिंदुजा हॉस्पिटल ने बीते सितंबर में उन्हें छुट्टी दे दी और अब घर पर ही केयर की जा रही है। पीएम मोदी ने मुलाकात के बाद अनुज की रिकवरी रिपोर्ट को भी समझा।
यह भी पढ़ें
दिल्ली आबकारी केस में ED ने अरविंद केजरीवाल को भेजा समन, 2 नवम्बर को पूछताछ के लिए किया तलब