PM Narendra Modi birthday special: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर जानिए उनकी 11 प्रमुख योजनाओं के बारे में, जिन्होंने भारत को नई दिशा दी है। स्वच्छ भारत अभियान से लेकर आयुष्मान भारत तक, जिनका लाभ करोड़ों लोग उठा रहे हैं।
PM Modi Birthday 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर देश और दुनिया से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। पीएम मोदी देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे प्रसिद्ध राजनेताओं में से एक हैं। ऐसे में आज हम आपको उनकी ऐसी 11 योजनाओं के बारे में बताएंगे, जिसने भारत को नई दिशा देने का काम किया है और इसका लाभ करोड़ों भारतीय उठा रहे हैं।
स्वच्छ भारत अभियान
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को हुई थी। जिसका उद्देश्य भारत को स्वच्छ बनाना था। अभी तक देश में 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए जा चुके हैं। 2014 में जहां 39 फीसदी घरों में शौचालय थे, वहीं 2019 तक ये आंकड़ा 100 फीसदी हो गया।
जल जीवन मिशन योजना
इस योजना को पीएम मोदी द्वारा 15 अगस्त 2019 को शुरू किया गया था। यह अभियान हर ग्रामीण घर तक नल का पानी पहुंचाने के लिए है। आंकड़ों के अनुसार, 2019 में केवल 16% घरों में नल का पानी पहुंचा था, जो 2025 में बढ़कर 81% हो चुका है। इससे 15 करोड़ से अधिक परिवारों को सुरक्षित पीने का पानी मिल रहा है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त LPG गैस कनेक्शन देने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई। अब तक 10.33 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जिससे खाना बनाने में सुविधा और स्वास्थ्य दोनों में सुधार हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास योजना
करोड़ों परिवारों को घर देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई थी। आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 तक 4.12 करोड़ से ज्यादा घरों का आवंटन हो चुका है। वहीं, 2.81 करोड़ घर बनकर तैयार हो चुके हैं। खास बात है कि 70% से ज्यादा घर महिलाओं के नाम पर हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना
इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी के पहले कार्यकाल 28 अगस्त 2014 में की गई थी। ये दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 56 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोले गए हैं, जिनमें 2.68 लाख करोड़ रुपए जमा है। खास बात है कि इनमें से ज्यादातर खाते महिलाओं के नाम पर हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
ये स्कीम 2015 में शुरू हुई थी, जिसका उद्देश्य छोटे व्यापार और स्वरोजगार को बढ़ावा देना था। इस योजना के तहत सरकार बिना गारंटी के 52 करोड़ से ज्यादा लोन दे चुकी है, जिनमें 70 फीसदी से ज्यादा महिलाएं लाभार्थी हैं।
ये भी पढ़ें- PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन आज, मध्य प्रदेश में मिलेंगी बड़ी सौगातें, जश्न की हो रही खास तैयारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
किसानों के हित में चलाई गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को 24 फरवरी 2019 रुपए में लाया गया था। स्कीम के तहत छोटे किसानों को हर साल 6 हजार रुपए सीधे अकाउंट में मिलते हैं, अभी तक किसानों के खाते में 4 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए भेजे जा चुके हैं।
मेक इन इंडिया
Make in India की शुरुआत 25 सितंबर 2014 को गई है। जिसका उद्देश्य भारत को वैश्विक स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना है। योजना को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप इंडिया, PLI स्कीम, पीएम गति शक्ति और UPI जैसे कई बड़े कदम उठाए गए हैं। भारत का निर्यात 2014-15 के 468 अरब डॉलर से बढ़कर 2024-25 में 824 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।
मातृ स्वास्थ्य योजनाएं
गर्भवती महिलाओं को बेहतर इलाज देने के लिए पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और पोषण अभियान की शुरुआत की गई है। यहां पर मुफ्त चेकअप से लेकर पोषण और नकद सहायता शामिल हैं।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
लड़कियों की सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाले इस अभियान की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को हुई थी। 2014 में जन्म के समय लड़कियों का अनुपात 918 था, वो 2023-24 से बढ़कर 930 हो गया।
आयुष्मान भारत योजना
2018 में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी मेडिकल स्कीम है, जहां 55 करोड़ लोगों को हर साल 5 लाख रुपए तक फ्री इलाज मिलता है। इतना ही नहीं, 70 साल के अधिक उम्र वाले लोगों को भी इसका लाभ दिया गया है। वहीं, 77 करोड़ से ज्यादा डिजिटल हेल्थ अकाउंट बनाए जा चुके हैं।
