Narendra Modi 75th Birthday: राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने पीएम मोदी के लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की है।
Narendra Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसके साथ ही केंद्रीय और राज्य सरकार के नेता, साथ ही कई विदेशी नेता भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। दिल्ली में भी उनके जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को दी बधाई
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर अमेरिका केराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बधाई दी।
मल्लिकार्जुन खरगे ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। भगवान उन्हें लंबी उम्र दें।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री का नेतृत्व भारत को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा, “मैं गोवा राज्य सरकार और लोगों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं।” इसके अलावा, अभिनेता मुकेश ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें इस खास मौके पर शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि उनका स्वास्थ्य और फिटनेस हमेशा अच्छे रहें। मुकेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की देश के लिए जो मेहनत और ऊर्जा है, और जो भी काम के लिए वह कहीं भी जाने को तैयार रहते हैं, यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
यह भी पढ़ें: Narendra Modi Birthday: ट्रंप ने फोन कर पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, यूक्रेन जंग पर हुई बात
