सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएमडब्ल्यू, रेंज रोवर, टोयोटा लैंड क्रूजर और मर्सिडीज मेबैक कार का इस्तेमाल करते हैं। मर्सिडीज मेबैक पीएम द्वारा इस्तेमाल की जा रही सबसे नई कार है। इस कार पर 12 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए हैं।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मची है। यह पहली बार नहीं है कि पीएम को धमकी मिली हो। देश विरोधी ताकतों के निशाने पर नरेंद्र मोदी पहले से हैं। यही कारण है कि उनकी सुरक्षा का खास इंतजाम किया जाता है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा की बात की जाए तो उनके वाहन पर खास ध्यान दिया जाता है। चाहे वह विमान, हेलीकॉप्टर या कार हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे अधिक सुरक्षा फीचर्स से लैस कारों का इस्तेमाल करते हैं। नरेंद्र मोदी अपनी सवारी के रूप में बीएमडब्ल्यू (BMW 760li High Security Edition), रेंज रोवर, टोयोटा लैंड क्रूजर और मर्सिडीज मेबैक का इस्तेमाल करते हैं। मर्सिडीज मेबैक पीएम द्वारा इस्तेमाल की जा रही सबसे नई कार है। इस कार पर 12 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए हैं।
मर्सिडीज मेबैक की खासीयत
पीएम मोदी की नई कार मर्सिडीज मेबैक एस 650 गार्ड को दुनियाभर में वीआईपी द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इसकी गिनती सबसे सुरक्षित वाहनों में होती है। यह बुलेट और ब्लास्ट-प्रूफ है। यह सिर्फ दो मीटर की दूरी से 15 किलो टीएनटी के विस्फोट को भी सह सकता है। चार इंच मोटी खिड़कियों के अंदर पॉलीकार्बोनेट कोटिंग होती है। इसके साथ ही अंडर-बॉडी को भारी बख्तरबंद किया गया है ताकि वीआईपी को विस्फोट से बचाया जा सके। एस 650 गार्ड में VR10 का बैलिस्टिक सुरक्षा स्तर है। यह नागरिकों के लिए उपलब्ध उच्चतम प्रमाणन मानक है। यह 360 डिग्री सुरक्षा सुनिश्चित करता है। कार की बॉडी और कांच इतनी मजबूत है कि यह ताकतवर धमाकों का सामना कर सकती है। सैन्य असॉल्ट राइफलों से दागी गई गोलियां भी कार के कांच के पार नहीं जा पातीं।
फ्यूल टैंक में नहीं लगती आग
यह कार धुएं या खतरनाक गैस के हमले से भी अंदर बैठे वीआईपी की जान बचाती है। हमला होने की स्थिति में कार में लगी आपातकालीन ताजी हवा प्रणाली चालू हो जाती है। सुरक्षात्मक तत्व वाहन पर रेट्रोफिटिंग के बजाय फैक्ट्री में बनाते समय ही लगाए जाते हैं, जिससे कार को सामान्य सीरीज प्रोडक्शन का लुक और फील मिलता है। कार में सेल्फ-सीलिंग फ्यूल टैंक है। यह इनबिल्ट फायर एक्सटिंगुइशर के साथ आता है। इसके चलते कार के फ्लूल टैंक में आग नहीं लगती। इसमें 360 डिग्री कैमरा भी है।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, NIA को भेजे ईमेल में लिखा- 28 फरवरी से RDX के साथ एक्टिव हैं स्लीपर सेल
कार में 6 लीटर का ट्विन-टर्बो वी12 इंजन लगा है। यह 516 बीएचपी और लगभग 900 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है। कार की अधिकतम स्पीड को 160 किमी प्रति घंटे तक सीमित किया गया है। कार की लंबाई 5.45 मीटर और व्हीलबेस 3.36 मीटर है। कार के भारी दरवाजों को खोलने और बंद करने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। कार का टायर पंचर होने या क्षतिग्रस्त होने पर भी काम करता है। पीएम के वाहन की वास्तविक लागत का पता नहीं है। हालांकि उद्योग के सूत्रों का कहना है कि यह 12 करोड़ रुपए से अधिक हो सकता है।
यह भी पढ़ें- पहले भी मिली है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी, सलमान ने जेल जाने के लिए किया था कॉल