सार

एनआईए ने ईमेल की पुष्टि की है। सूत्रों ने मुताबिक ईमेल में लिखा है कि मेरे पास 20 किलोग्राम आरडीएक्स है। हमारे स्लीपर सेल पूरे देश में फैले हैं, जो हजारों लोगों की जान ले सकते हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है। एनआईए (NIA)को इस संबंध में एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसके बाद वह सक्रिय हो गई है। ईमेल में भेजने वाले ने दावा किया कि उसके पास 20 किलो आरडीएक्स है और वह लाखों लोगों की जान लेगा। पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के आगे श्री लिखा है, जबकि आखिर में इंशाअल्लाह लिखा गया है। इसे लिखने वाले ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी है।

ईमेल में भेजने वाले ने लिखा है- मेरे पास 20 आरडीएक्स (RDX) है। सभी को देश के बड़े शहरों में प्लांट कर दिया गया है। जैसा कि मैंने पहले कहा कि मैं मोदी को मारना चाहता हूं और मैं उन पर बमबारी करूंगा। इस प्रधानमंत्री ने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया। मैं किसी को नहीं छोड़ूंगा, और 20 मिलियन (2 करोड़) लोगों से अधिक को मारूंगा। जब लोग मर ही रहे हैं तो मेरे बम से मरें। मैं कुछ आतंकवादियों से मिला, वे आरडीएक्स के लिए मेरी मदद कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि मुझे बहुत आसानी से बम मिल गए। यदि तुम मुझे रोकना चाहते हो तो रोक लो, लेकिन सभी जगह हमलों की तैयारी हो चुकी है। 28 फरवरी को ही 20 स्लीपर सेल एक्टिवेट हो चुके हैं और इसमें लाखों लोग मारे जाएंगे। इंशाअल्लाह!

आईपी एड्रेस का पता लगा रहे अफसर
एनआईए के अधिकारियों ने इस पत्र की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि आला अधिकारी इस मामले में कार्रवाई में लग गए हैं। जिस कम्प्यूटर या डिवाइस से ईमेल भेजा गया है, उसका आईपी पता किया जा रहा है। इस मामले में अधिकारियों ने और कोई जानकारी से इंकार किया है, लेकिन उन्होंने पुष्टि की है कि उन्हें एक ऐसा ई-मेल मिला है। 

यह भी पढ़ें मोदी को धमकी देने वाले आतंकी की मौत, लेकिन हमले में बच्चों सहित चली गई 40 नागरिकों की जान

पहली बार नहीं मिली मोदी को धमकी
यह पहला मौका नहीं है जब जांच एजेंसी को पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी भरा मेल मिला है। 2018 में, पुणे पुलिस को एक पत्र मिला था, जिसमें प्रधानमंत्री को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह हत्या करने की धमकी दी गई थी। राजीव गांधी की हत्या 21 मई, 1991 को हुई थी। तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में उन पर मानव बम से हमला किया गया। इसके लिए लिट्‌टे ने एक लड़की का इस्तेमाल किया, जो उन्हें माला पहनाने पहुंची और तभी धमाका हो गया।  

यह भी पढ़ें पीएम मोदी को धमकी देने वाली ये सिंगर, अब छोड़ना चाहती है पाकिस्तान