- Home
- National News
- Raksha Bandhan: 5 तस्वीरों में देखें कैसे पीएम मोदी ने मनाया रक्षाबंधन, छोटी-छोटी बच्चियों से बंधवाई राखी
Raksha Bandhan: 5 तस्वीरों में देखें कैसे पीएम मोदी ने मनाया रक्षाबंधन, छोटी-छोटी बच्चियों से बंधवाई राखी
Narendra Modi Raksha Bandhan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने निवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर रक्षाबंधन पर्व मनाया। इस अवसर पर पीएम ने छोटी-छोटी बच्चियों से राखी बंधवाई। देखें 5 खास तस्वीरें...

पीएम नरेंद्र मोदी को बच्चियों ने इतनी अधिक राखी बांधी कि उनकी कलाई पूरी तरह भर गई। एक लड़की की जब बारी आई और वह राखी लिए प्रधानमंत्री के पास पहुंची तो उसे बांधने के लिए जगह नहीं मिल रहा था। उसने कोहनी के करीब अपनी राखी बांधी।
रक्षा बंधन के अवसर पर पीएम मोदी ने अपने घर स्कूल में पढ़ने वाली छोटी बच्चियों को बुलाया था। पीएम ने बच्चों से बातचीत की। उनसे स्कूल के बारे में पूछा। खेलकूद और दोस्तों के बारे में जानकारी ली। बच्चियों ने भी सहज भाव से पीएम के साथ अपनी बातें शेयर कीं।
छोटी-छोटी बच्चियों को घर आया देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा खिला हुआ था। उन्होंने बच्चियों के साथ बड़े दुलार से बातें कीं। छोटे-छोटे खेल खेले। बच्चियां भी पीएम से इस तरह बातें कर रहीं थीं जैसे अपने परिवार के बुजुर्ग से मिल रहीं हों।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधनी है यह जानकर बच्चियों का मन पहले से उत्साहित था। सभी ने अपने तरीके से तैयारी की थी। कोशिश की कि खास राखी बांधनी है। पीएम ने सभी बच्चियों को राखी बांधने का मौका दिया। उनसे इत्मीनान से बातें कीं।
नरेंद्र मोदी ने रक्षा बंधन के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने पोस्ट किया, "सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।"