PM Narendra Modi Rozgar Mela: 51 हजार से ज्यादा नवचयनित युवाओं को सरकारी नौकरियों से जुड़े नियुक्ति पत्र पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सौंपे हैं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के युवाओं को उनके योगदान और ताकत से रूबरू करवाने का काम किया है।

नई दिल्ली। आज शनिवार के दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 51 हजार से ज्यादा नवचयनित युवाओं को सरकारी नौकरियों से जुड़े नियुक्ति पत्र सौंपे। 16वें रोजगार मेले के दौरान वो देश के युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए दिखाई दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने देश के युवाओं को उनके योगदान और ताकत से रूबरू करवाने का काम किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि देश के युवाओं भारत के उज्जवल भविष्य की पूंजी और गारंटी दोनों हैं। 16वें रोज़गार मेले में नियुक्तियों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज, दुनिया मानती है कि भारत के पास दो अपार शक्तियाँ हैं - जनसांख्यिकी और लोकतंत्र, यानी सबसे बड़ी युवा आबादी और सबसे बड़ा लोकतंत्र। युवाओं की यह ताकत हमारे भारत के उज्ज्वल भविष्य की पूंजी और गारंटी दोनों है। हमारी सरकार इस पूंजी को समृद्धि के सूत्र में बदलने के लिए काम कर रही है।"

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- काश! 2018 की उस चेतावनी को एयर इंडिया ने सीरियसली लिया होता, जानें FAA ने क्या कहा था

इसके अलावा हाल ही में जिन पांच देशों की यात्रा पर पीएम नरेंद्र मोदी गए थे। उसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,"दो दिन पहले, मैं पाँच देशों की यात्रा करके लौटा हूँ। हर देश में भारत की युवा शक्ति की गूंज सुनाई दी। इस दौरान, जो भी समझौते हुए, उनसे भारत के युवाओं को फायदा होगा। रक्षा, फार्मा, डिजिटल तकनीक, ऊर्जा और दुर्लभ पृथ्वी खनिजों सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए समझौतों से आने वाले दिनों में भारत को काफी फायदा होगा। भारत के विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों को भारी बढ़ावा मिलेगा।"

21वीं सदी में बदल रहा है नौकरी का स्वरूप

नौकरी के बदले स्वरूप के बारे में बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,, “बदलते समय के साथ, 21वीं सदी में, नौकरियों की प्रकृति भी बदल रही है। नए क्षेत्र उभर रहे हैं; इसलिए, इस दशक में, भारत का ध्यान अपने युवाओं को इन नए अवसरों के लिए तैयार करना है। इसके लिए कई अहम फैसले भी लिए गए हैं। आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक नीतियां बनाई गई हैं। स्टार्टअप्स, इनोवेशन और रिसर्च का जो इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है, वह देश के युवाओं की क्षमता को बढ़ा रहा है। आज, जब मैं ऐसे युवाओं को देखता हूँ जो अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, तो मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ता है। मुझे खुशी है कि मेरे देश का युवा तेज गति से और गरिमा के साथ आगे बढ़ रहा है।”

ये भी पढ़ें- नेपाल-चीन बॉर्डर पर बाढ़ से कैलाश मानसरोवर यात्रा बाधित, इन अहम चीजों के दिए गए निर्देश

युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है उनका जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा," केंद्र सरकार में युवाओं को स्थायी नौकरी देने का हमारा अभियान जारी है। हमारी अपनी पहचान है - 'बिना पर्ची, बिना खर्ची'। आज 51,000 से ज़्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। ऐसे रोज़गार मेले के ज़रिए केंद्र में लाखों युवाओं को स्थायी नौकरियां मिली हैं। ये युवा राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। आज भी, आप में से कुछ ने अपना करियर शुरू कर दिया है... और कई दोस्त भारत के औद्योगिक विकास को नई गति देंगे। आपके विभाग अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सिद्धांत एक ही है। आपका विभाग, काम या स्थान जो भी हो, सिद्धांत केवल एक ही है - 'राष्ट्रीय सेवा'। 'सूत्र एक, नागरिक प्रथम'। आपको राष्ट्रीय सेवा के लिए एक बहुत बड़ा मंच मिला है। मैं आप सभी युवाओं को इतनी बड़ी सफलता और आपकी नई यात्रा पर बधाई देता हूँ।