गुजरात साइंस सिटी में रोबोट ने पीएम मोदी को पिलाई चाय, देखें 10 खास तस्वीरें
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अहमदाबाद स्थित गुजरात साइंस सिटी का भ्रमण किया। यहां उन्हें कई रोचक अनुभव हुए। पीएम मोदी को रोबोट ने चाय पिलाई।
| Published : Sep 27 2023, 12:50 PM IST / Updated: Sep 27 2023, 02:05 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
नरेंद्र मोदी गुजरात साइंस सिटी के रोबोटिक्स गैलरी में गए। उन्होंने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ बैठकर रोबोट द्वारा दिए गए चाय का आनंद लिया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने रोबोटिक्स गैलरी के कैफे में गए थे। रोबोट उनके लिए नास्ता और चाय लेकर आया।
रोबोटिक्स गैलरी डीआरडीओ द्वारा तैयार किए गए रोबोट भी दिखाए गए हैं। इसके साथ ही यहां माइक्रोबोट, एग्रीकल्चर रोबोट, मेडिकल रोबोट, स्पेस रोबोट और अन्य तरह के रोबोट भी रखे गए हैं।
इस स्पेस रोबोट को इसरो के आगामी स्पेस मिशन के लिए तैयार किया गया है।
नरेंद्र मोदी ने देखा कि रोबोट से खनन के क्षेत्र में किस तरह के काम लिए जा सकते हैं।
नरेंद्र मोदी ने जाना कि मेडिकल रोबोट से किस तरह सर्जरी में मदद मिल सकती है।
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी गुजरात साइंस सिटी गए थे।
गुजरात साइंस सिटी के रोबोटिक्स गैलरी में पीएम ने कई तरह के रोबोट्स देखें और उनके बारे में जानकारी ली।
गुजरात साइंस सिटी में कई तरह के रोबोट रखे गए हैं। पीएम ने ट्वीट कर बताया कि यह देखकर खुशी हुई कि कैसे ये टेक्नोलॉजी युवाओं में जिज्ञासा जगा रही हैं।
पीएम ने ट्वीट कर बताया कि सुबह का कुछ समय गुजरात साइंस सिटी में बिताया।