सार
लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश में एनडीए की पहली रैली आयोजित हुई। पालनाडु में आयोजित 'प्रजागलम' रैली में बीजेपी के आंध्र सहयोगी टीडीपी और जनसेना के नेता शामिल हुए।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश में एनडीए की पहली रैली आयोजित हुई। पालनाडु में आयोजित 'प्रजागलम' रैली में बीजेपी के आंध्र सहयोगी टीडीपी और जनसेना के नेता शामिल हुए। रैली में जनसेना प्रमुख फिल्म एक्टर पवन कल्याण जब बोल रहे थे तो पीएम नरेंद्र मोदी को अचानक से ही स्पीच को रोकवाना पड़ा। दरअसल, काफी संख्या में लोग लाइट टॉवर पर चढ़ गए ताकि वह स्पीच सुन सके। टॉवर में इलेक्ट्रिक करंट था।
पीएम की नजर गई तो तुरंत रोका
पवन कल्याण अपना स्पीच दे रहे थे। काफी संख्या में लोग लाइट टॉवर पर चढ़ गए। पीएम मोदी की नजर उन पर गई तो उन्होंने तुरंत पवन कल्याण को रोका और लोगों से टॉवर से नीचे उतरने की अपील की। पीएम ने कहा कि वहां बिजली के तार हैं। आप वहां क्या कर रहे हैं? आपकी जान हमारे लिए कीमती है। कृपया नीचे आ जाएं। मीडियाकर्मियों ने आपकी तस्वीरें ले ली हैं। अब नीचे आ जाएं। यहां तैनात पुलिस कर्मी, कृपया लोगों का ख्याल रखें। लोगों से अपील करने के बाद प्रधानमंत्री अपनी सीट पर वापस आ गए और फिर जनसेना चीफ पवन कल्याण अपना भाषण देने लगे।
आंध्र प्रदेश में इस बार टीडीपी और जनसेना से गठबंधन
बीजेपी ने लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जन सेना पार्टी (जेएसपी) के साथ गठबंधन किया है। भाजपा छह लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि टीडीपी 17 सीटों और 144 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जनसेना दो लोकसभा और 21 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है और आज मैं आंध्र प्रदेश में सभी के बीच हूं। यहां मुझे कोटप्पकोंडा से ब्रह्मा, विष्णु और महेश का आशीर्वाद मिल रहा है। 'त्रि देव' के आशीर्वाद के साथ, देश में तीसरी बार हमारी सरकार बनेगी। हम तीसरे कार्यकाल में कई और बड़े फैसले लेंगे। पढ़िए पूरी खबर…