सार
कांग्रेस ने दावा किया है कि YouTube पर राहुल गांधी के वीडियो को पीएम मोदी के वीडियो से अधिक लोग देख रहे हैं। हालांकि कड़वी सच्चाई यह है कि चुनाव हो या सोशल मीडिया राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के सामने कहीं नहीं ठहरते।
नई दिल्ली। ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सोशल मीडिया के इन प्लेटफॉर्म्स पर कौन सा नेता सबसे अधिक लोकप्रिय है? किसके पास सबसे अधिक फॉलोअर हैं? इस सवाल का जवाब बेहद आसान है नरेंद्र मोदी। पीएम मोदी सोशल मीडिया के किंग हैं। राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल जैसे विपक्षी नेता उनके आसपास भी नहीं हैं।
इस वक्त पूरी दुनिया में जितने भी राष्ट्राध्यक्ष हैं उनमें नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया पर सबसे अधिक फॉलोअर्स हैं। ट्विटर या एक्स पर 9.08 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स नरेंद्र मोदी के हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के पास लगभग 3.7 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर हैं अमित शाह
सोशल मीडिया पर लोकप्रिय भारतीय नेताओं की बात करें तब भी नरेंद्र मोदी दूसरों से मीलों आगे हैं। ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या के मामले में नरेंद्र मोदी के बाद कौन से दूसरे नेता का नाम है। इस सवाल के जवाब में कई लोग राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल का नाम लेंगे, लेकिन यह सच नहीं है। दूसरे नंबर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्थान है। उसके पास 3.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं। इसके बाद अरविंद केजरीवाल (2.7 करोड़ फॉलोअर्स), योगी आदित्यनाथ (2.5 करोड़ फॉलोअर्स) और राहुल गांधी (2.4 करोड़ फॉलोअर्स) का स्थान है।
YouTube नरेंद्र मोदी के पास हैं 1.6 करोड़ फॉलोअर्स
YouTube चैनल्स की बात करें तो नरेंद्र मोदी के पास 1.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं, राहुल गांधी के पास 26 लाख फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को 7.7 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। वहीं, राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या 40 लाख है। फेसबुक पर नरेंद्र मोदी के 4.8 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं, राहुल गांधी को 66 लाख लोग फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी और विपक्षी खेमे के सबसे बड़े चेहरे राहुल गांधी की लोकप्रियता में जमीन आसमान का अंतर है। इसी तरह उनके पोस्ट और वीडियो को मिलने वाले व्यूज, इंप्रेशन, लाइक और रीट्वीट की संख्या में भी अंतर है।
यह भी पढ़ें- PM मोदी के नेतृत्व में आर्थिक महाशक्ति बनने की तरफ बढ़ रहा भारत, अमेरिकी फर्म ने माना भारत का लोहा
इसके बाद भी कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम का दावा है कि राहुल गांधी के वीडियो को औसतन 3.43 लाख बार देखा जाता है, जबकि नरेंद्र मोदी के वीडियो को औसतन 56,000 बार देखा जाता है। राहुल गांधी के वीडियो पर औसतन 1700 कमेंट्स आए। वहीं, मोदी के वीडियो पर औसतन 150 से भी कम कमेंट्स आए। कांग्रेस द्वारा ये दावे आंकड़ों में फेरफेर कर किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को अलॉट हुआ पुराना बंगला: सदस्यता छीन जाने के बाद सरकार ने खाली कराया था आवास
पीएम मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इस साल उनके यूट्यूब चैनल को 76 करोड़ व्यूज मिले, जबकि राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल को महज 25 करोड़ व्यूज मिले। कांग्रेस राहुल गांधी को लेकर चाहे जो भी दावे कर ले, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि राहुल गांधी चुनाव या सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की लोकप्रियता की बराबरी नहीं कर पाए।