सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को मध्य प्रदेश की यात्रा करेंगे। वह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पहली बार गोवा, बिहार और झारखंड को वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश जाएंगे। वह रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही गोवा, बिहार और झारखंड में पहली वंदे भारत ट्रेन की सेवा शुरू हो जाएगी। नरेंद्र मोदी नेशनल सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन को लॉन्च करेंगे। वह शहडोल जिले के पकरिया गांव जाएंगे और लोगों से बातचीत करेंगे। पीएम मध्य प्रदेश में करीब 3.57 करोड़ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटने की शुरुआत करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी का भोपाल में होने वाला रोड शो अब कैंसिल हो गया है।
भोपाल में PM मोदी का रोड शो नहीं होगा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजधानी भोपाल में होने वाला रोड शो कैंसिल हो गया है। यह रोड शो करीब करीब 350 मीटर लंबा था, जो पुलिस लाइन लाल परैड ग्राउंड से लेकर राजभवन तक होना था। लेकिन मौसम खराब होने के चलते इसे अब रद्द कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले भी यह रोड शो पीएमओ के परमिशन नहीं मिलने के कारण कैंसिल हो गया था।
भोपाल में नरेंद्र मोदी पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10:30 बजे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगे और पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। पांच वंदे भारत ट्रेनें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस हैं।
रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर को भोपाल से जोड़ेगी। इससे भेराघाट, पचमढ़ी, सतपुड़ा आदि पर्यटन स्थलों को लाभ होगा। खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर और खजुराहो से भोपाल की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी। इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को फायदा होगा।
मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहरों धारवाड़, हुबली और दावणगेरे को राजधानी बेंगलुरु से जोड़ेगी। हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत होगी। इससे पटना और रांची के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
शहडोल में पीएम करेंगे राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन को लॉन्च
पीएम दोपहर तीन बजे शहडोल पहुंचेंगे। वह एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे। वह लाभार्थियों को सिकल सेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड भी देंगे। सरकार का लक्ष्य 2047 तक सिकल सेल एनीमिया का उन्मूलन करना है। नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्डों के बांटने के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री 'रानी दुर्गावती गौरव यात्रा' के समापन के अवसर पर रानी दुर्गावती का सम्मान करेंगे।
पकरिया गांव में आदिवासी समुदाय के लोगों से बात करेंगे नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री शहडोल जिले के पकरिया गांव जाएंगे। वह आदिवासी समुदाय के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, पेसा (पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों तक विस्तार) अधिनियम, 1996) समितियों के नेताओं और ग्राम फुटबॉल क्लबों के कप्तानों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री आदिवासी और लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे और गांव में रात्रिभोज भी करेंगे।