प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आर्टिकल 370 पर आए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले को ऐतिहासिक करार दिया है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने इस फैसले का स्वागत किया है। 

PM Modi On Supreme Court Verdict. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिकल 370 पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है और सोशल मीडिया पर नया कश्मीर का नारा बुलंद किया है। पीएम मोदी ने लिखा कि- आर्टिकल 370 को निरस्त करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला ऐतिहासिक है। जैसा कि आप जानते हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ याचिकाओं पर फैसला देते हुए केंद्र के निर्णय को सही करार दिया है। साथ ही सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के भी निर्देश जारी किए हैं।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीएम मोदी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए लिखा कि यह फैसला न सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि यह 5 अगस्त 2019 के भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले के संवैधानिक स्वरूप को बरकरार रखने वाला है। यह जम्मू कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई बहनों के लिए आशा, प्रगति और एकता की शानदार घोषणा करने वाला है। न्यायालय ने अपने गहन ज्ञान से एकता के मूल सार को और मजबूत किया है। हम भारतीय होने के नाते इसक स्वागत करते हैं।

Scroll to load tweet…

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि मैं जम्मू कश्मीर और लद्दाख के अपने लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता अटूट है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रगति का लाभ न केवल आप तक पहुंचे बल्कि इसका लाभ आर्टिकल 370 से पीड़ित रहे समाज के हमारे सबसे कमजोर वर्ग और हाशिए पर रहने वाले लोगों तक पहुंचे। आज का यह फैसला न सिर्फ कानूनी फैसला है बल्कि यह आशा की किरण है। यह उज्जवल भविष्य का वादा है। यह मजबूत और एकजुट भारत के हमारे सामूहिक संकल्प का प्रमाण है।

Scroll to load tweet…

गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा

आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद गरीबों और वंचितों के अधिकार बहाल हो गए हैं। अलगाववाद और पत्थरबाजी अब अतीत की बात है। पूरा कश्मीर मधुर संगीत और सांस्कृतिक पर्यटन से गूंजता है। एकता के बंधन मजबूत हुए हैं और भारत के साथ अखंडता मजबूत हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार जम्मू कश्मीर और लद्दाख में स्थायी शांति, सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

बीजेपी प्रेसीडेंट जेपी नड्डा ने किया फैसले का स्वागत

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा धारा 370 के पर दिए गए फैसले का भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है। 

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें

J&K से धारा 370 हटाने पर SC का ऐतिहासिक फैसला, सितंबर 2024 तक चुनाव के निर्देश, जानें सुप्रीम निर्णय की 10 सबसे बड़ी बातें