प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बनासकांठा में रोड शो किया। इसके बाद उन्होंने अम्बाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर गुजरात पहुंचे हैं। उन्होंने बनासकांठा में रोड शो किया। पीएम अम्बाजी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। पीएम ने मेहसाणा के खेरालु में कई हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

Scroll to load tweet…

पीएम ने किया मेहसाणा में 5800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास 

नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मेहसाणा में लगभग 5800 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें रेल, सड़क, पेयजल और सिंचाई जैसे कई क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं। इनसे बनासकांठा, मेहसाणा, पाटन, अहमदाबाद और गांधीनगर सहित उत्तर और मध्य गुजरात के सात जिलों को लाभ होगा।

पीएम ने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) के न्यू भांडू-न्यू सानंद (एन) खंड का उद्घाटन किया। इसे तैयार करने में करीब 3000 करोड़ रुपए की लागत आई है। उन्होंने वीरमगाम-सामाखियाली रेल लाइन की 182 किलोमीटर दोहरीकरण परियोजना का शुभारंभ किया।

वलसाना बैराज का पीएम ने किया उद्घाटन 

नरेंद्र मोदी ने मेहसाणा और गांधीनगर जिलों के विभिन्न गांव की झीलों के रिचार्ज प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने मेहसाणा जिले में साबरमती नदी पर वलसाना बैराज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पेयजल उपलब्ध कराने की दो योजनाएं बनासकांठा और धरोई बांध आधारित पालनपुर लाइफलाइन को लॉन्च किया। 

पीएम मोदी ने महिसागर जिले के संतरामपुर तालुका में सिंचाई परियोजना की आधारशिला रखी। इसके साथ ही साबरकांठा में नरोदा-देहगाम-हरसोल-धनसुरा रोड का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण, उत्तरी गुजरात के पालनपुर, सिद्धपुर, बयाद और वडनगर में सीवेज उपचार संयंत्रों के लिए परियोजनाओं की आधारशिला भी पीएम ने रखी। 

मंगलवार को वह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे। पीएम एकता नगर में विभिन्न पर्यटक केंद्रित सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे।