सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में कहा कि इंडी अलायंस वालों का हाल तो ऐसा है कि गाय ने दूध दिया नहीं, लेकिन घी खाने के लिए इंडी वालों में झगड़ा शुरू हो गया।

 

महेंद्रगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। पीएम ने मुसलमानों को आरक्षण देने के मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के पास पांच साल में पांच पीएम बनाने का फॉर्मूला है। इंडी अलायंस वालों का हाल तो ऐसा है कि गाय ने दूध दिया नहीं, लेकिन घी खाने के लिए इंडी वालों में झगड़ा शुरू हो गया। पीएम ने कहा, "अब ये लोग कह रहे हैं कि हर साल एक आदमी भारत का प्रधानमंत्री होगा। 5 साल, 5 पीएम! आप मुझे बताइए, ऐसे देश चलेगा क्या? ये लोग देश को फिर से गड्ढे में धकेलेंगे नहीं तो क्या करेंगे।"

घोर सांप्रदायिक हैं इंडी गठबंधन के लोग

नरेंद्र मोदी ने कहा, "इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी हैं। देश की जनता इंडी जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है, इसलिए इनका ये हाल हुआ है। 5 चरणों में ही इंडी जमात का ढोल फट गया है। तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-घोना शुरू कर दिया। चुनाव आयोग आंकड़े क्यों नहीं देता है। आंकड़े देर से क्यों देता है। ईवीएम बंद हो गया, चलता नहीं है। उन्होंने ग्राउंड बनाना शुरू कर दिया है कि पराजय का ठीकरा किसके सिर पर फोड़ा जाए। इसलिए जमकर ईवीएम को गालियां दे रहे हैं। जिस जमीन में पैदावार नहीं हो कोई किसान एक भी बीज डालेगा क्या? जब पता है इनकी सरकार नहीं बनने वाली, कोई वोट देगा क्या? इनकी सरकार सात जनम में भी बनने वाली नहीं है। कांग्रेस को दिया हर वोट बेकार ही होना है।"

बंगाल की सीएम ने कहा, मुसलमानों को आरक्षण देकर रहेंगी

धर्म के आधार पर आरक्षण की बात करते हुए पीएम ने कहा, "बंगाल की हाईकोर्ट का फैसला आया है। बंगाल में भी इंडी जमात का एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण के खिलाफ उनका जो षड्यंत्र है उसका भंडा फूट गया है। बंगाल में इन लोगों ने मुसलमानों को रातोंरात ओबीसी के सर्टिफिकेट दे दिए। जो आरक्षण ओबीसी को मिलना चाहिए वो सारा का सारा मुसलमानों को और वो भी घुसपैठियों में बांटा जा रहा था। हाईकोर्ट ने बंगाल में पिछले 10-12 साल में मुसलमानों को दिए सारे ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द कर दिए। अब आप देखिए कोर्ट न होती तो क्या होता। पिछड़े समाज के लोग क्या करते।"

उन्होंने कहा, “इंडी जमात वालों की मानसिकता देखिए। बंगाल की सीएम ने घोषणा कर दी है कि वो हाईकोर्ट का फैसला नहीं मानेंगी। वो मुसलमानों को ओबीसी का आरक्षण देकर रहेंगी। कांग्रेस, टीएमसी, इंडी गठबंधन के सारे दल तो अपने वोट बैंक के साथ डटकर खड़े हो गए हैं फिर आपके साथ, हरियाणा के साथ कौन खड़ा होगा। जब तक मोदी जिंदा है, कोई माई का लाल दलित, आदिवासी और पिछड़ों का आरक्षण छीन नहीं सकता। वंचितों का जो अधिकार है मोदी उसका चौकीदार है।”

कांग्रेस का बस चले तो हरियाणा में राम का नाम लेने वालों को गिरफ्तार कर ले
पीएम ने कहा, "अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए इंडी गठबंधन वाले कुछ भी कर सकते हैं। हरियाणा में हर कोई दिन में 200-400 बार राम-राम बोलता है। हर 10 कदम पर वो राम-राम बोलेगा ही बोलेगा। राम-राम के बिना हरियाणा में कोई काम होता है क्या? लेकिन कांग्रेस का बस चले तो हरियाणा में राम का नाम लेने वालों को गिरफ्तार कर ले। कांग्रेस पूरे देश से ही राम को हटाना चाहती है। कांग्रेस जब तक सत्ता में रही उसने राम मंदिर नहीं बनने दिया। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक का बहिष्कार कर दिया। अब शहजादे के सलाहकार ने एक और बड़ा खुलासा किया है। कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो राम मंदिर पर ताला लगाने की फिराक में है। वो राम लला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं।"

यह भी पढ़ें- अमित शाह का दावा- 40 सीटें भी पार नहीं करेगी कांग्रेस, इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया

कांग्रेस हमारे तिरंगे का भी अपमान करती है

पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस हमारी आस्था का ही नहीं, हमारे तिरंगे का भी अपमान करती है। 370 के नाम पर कश्मीर को देश से अलग किसने रखा? 70 साल तक कश्मीर में तिरंगा किसने नहीं फहरने दिया? आज ये लोग कह रहे हैं... ये सत्ता में आए तो फिर से 370 लगाएंगे। क्या हम कश्मीर के लिए हुए बलिदानों को बेकार जाने देंगे?"

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: मतदान से पहले नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या, TMC पर लगा हमले का आरोप