सार
पीएम नरेंद्र मोदी आज काशी से लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पूर्व पीएम के एक्स हैंडल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक इंटरव्यू की क्लिपिंग के साथ रैली के वीडियो आदि शेयर हैं।
नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गंगा स्नान के साथ काशी विश्वनाथ में पूजन के बाद वह नामांकन दाखिल करने के लिए जाएंगे। इससे पूर्व पीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पीएम मोदी के एक्स हैंडल से ही एक वायरल वीडियो में पीएम मोदी के इंटरव्यी और रैलियों की क्लिपिंग हैं। इसमें वह काशी और गंगा मां से अपने जुड़ाव और रिश्ते को साझा करते दिख रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो में भाजपा और मोदी सरकार की ओर से कराए गए कार्य भी साझा किए गए हैं।
पीएम ने कहा- काशी से मेरा नाता मां-बेटे जैसे
पीएम मोदी का एक वीडियो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पीएम इंटरव्यू और रैलियों में गंगा मइया, काशी और अपने संबंधों के बारे में बोल रहे हैं। इंटरव्यू की क्लिपिंग में पीएम भावुक होते दिख रहे हैं और बता रहे हैं 2014 में काशी से चुनाव लड़ा था तो मैंने यही कहा था कि, न मैं यहां आया हूं, न भेजा गया हूं, मुझे तो गंगा मइया ने बुलाया है। आज 10 सालों में मैं अब ये कह सकता हूं कि ऐसा लगता है गंगा मइया ने मुझे गोद लिया है। पीएम ने कहा कि काशी से मेरा रिश्ता मां और बेटे के जैसा है। अब मेरे मुंह से भी ‘मेरी काशी’ निकलता है।
पीएम मोदी के मुंह से बनारसी बोली
पीएम नरेंद्र मोदी के वीडियो में उनके मुंह से बनारसी बोली सुनने को भी मिल रही है। पीएम रैली के दौरान मंच से कह रहे हैं कि 10 पहले आप लोग हमके बनारस के सांसद बनइले, अब 10 साल के बाद बनारस हमके बनारसी बना देइली। पीएम मोदी ने कहा कि काशी के साथ मैं अपने रिश्ते को शब्दों में बयान नहीं कर पाउंगा। यह अनुभूति बहुत अद्भुत है।
वीडियो में पीएम मोदी और भाजपा के विकास कार्य
वीडियो में पीएम मोदी की ओर से वाराणसी में 10 साल में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताए जा रहे हैं। इस दौरान वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण के साथ ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को विकसित करने का वीडियो भी दिख रहा है।
वीडियो