प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लक्षद्वीप की बेहद सुंदर तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से दो तस्वीरों को विमान से लिया गया है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लक्षद्वीप गए थे। वह बुधवार को लौटे। लक्षद्वीप की यात्रा के दौरान पीएम ने वहां के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लक्षद्वीप की बेहद सुंदर तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही वहां के लोगों की खूब तारीफ की है।
Scroll to load tweet…
नरेंद्र मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, "हाल ही में मुझे लक्षद्वीप के लोगों के बीच रहने का अवसर मिला। मैं द्वीपों की अद्भुत सुंदरता और यहां के लोगों की गर्मजोशी से आश्चर्यचकित हूं। मुझे अगत्ती, बंगाराम और कावारत्ती में लोगों से बातचीत करने का अवसर मिला। मैं द्वीप के लोगों को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।"
Scroll to load tweet…
