महिला दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नारी सशक्तिकरण की नज़ीर बन रही विभिन्न सरकारी योजनाओं और सक्सेस स्टोरी को साझा किया है।

International Women Day: पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है। महिलाओं के लिए चलाई जा रही भारत सरकार की विभिन्न योजनाएं महिला सशक्तिकरण में अपना विशेष योगदान दे रही हैं। महिला दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने नारी सशक्तिकरण की नज़ीर बन रही विभिन्न सरकारी योजनाओं और सक्सेस स्टोरी को साझा किया है।

पीएम आवास योजना के बारे में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम आवास, गरीबों के जीवन में बदलाव के लिए एक गेमचेंजर साबित हुआ है। यूपी के भदोही की एक महिला की कहानी को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि घर मान-सम्मान की बुनियाद है। यहीं से सशक्तिकरण की शुरुआत होती है और सपनों को उड़ान मिलती है। पीएम-आवास योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए गेम-चेंजर रही है।

Scroll to load tweet…

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के बारे में बताते हुए मध्य प्रदेश के रायसेन की एक महिला की कहानी को साझा किया है। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना ने गरीब से गरीब कामगारों के जीवन में भी नई खुशियां भरी हैं। इनमें बड़ी संख्या में हमारी माताएं-बहनें भी शामिल हैं।

Scroll to load tweet…

महिलाओं के सपनों को पंख दे रही लखपति दीदी योजना के बारे में भी पीएम मोदी ने बात करते हुए स्वयंसहायता समूहों की वजह से गांवों से शहरों तक में आ रहे बदलाव की गाथा साझा की है। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना देशभर में महिलाओं को सशक्त बनाने का एक बड़ा माध्यम बन रही है। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हमारी माताएं-बहनें और बेटियां विकसित भारत के निर्माण की एक मजबूत कड़ी हैं।

Scroll to load tweet…

प्रधानमंत्री ने महिला दिवस के अवसर पर ड्रोन उड़ा रही महिलाओं के तरक्की की कहानी को भी पेश कर नारी उत्थान के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि नमो ड्रोन दीदियां नवाचार, उपयुक्तता और आत्मनिर्भरता की चैंपियन हैं। हमारी सरकार महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए ड्रोन की शक्ति का लाभ उठा रही है।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें:

इंडिया एआई मिशन के लिए कैबिनेट की 10372 करोड़ रुपये की मंजूरी, राजीव चंद्रशेखर बोले-डिजिटल इकोनॉमी को भी मिलेगा बूस्ट