सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान 'अबकी बार 400 पार' का नारा दिया।
तिरुवनंतपुरम। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "केरल के लोगों में इस बार एक अलग ही उत्साह है। 2019 में केरल में बीजेपी को लेकर जो आशा जगी थी वो 2024 में विश्वास में बदलती नजर आ रही है। 2019 में केरल ने बीजेपी एनडीए को डबल डिजिट में वोट दिया। 2024 में केरल डबल डिजिट में सीट देने का मन बना रहा है। मैं केरल से इसी आशीर्वाद की अपेक्षा करता हूं। केरल भविष्य को जीने वाला और भविष्य को जानने वाला राज्य है। 2024 में कुछ महीनों बाद क्या होने वाला है ये भविष्य अब किसी से छिपा नहीं है। 2019 में देश नारा दे रहा था फिर एक बार मोदी सरकार। 2024 में हर कोई कह रहा है अबकी बार 400 पार।
उन्होंने कहा, "2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष अपनी हार मान चुका है। अपनी हार तय देखकर वो बौखलाया हुआ है। उसके पास देश के विकास का रोडमैप नहीं है। इसलिए उसने एक ही एजेंडा बनाया है मोदी को गाली दो। केरल कभी ऐसे नकारात्मक सोच रहने वालों के साथ खड़ा नहीं होगा। केरल इस बार राष्ट्र निर्माण के लिए बीजेपी को, एनडीए को आशीर्वाद देगा। यहां बीजेपी जिस तरह पदयात्रा निकाल रही, जिस तरह सुरेंद्रन के साथ लोग सड़कों पर कंधे से कंधा मिलकर चल रहे हैं वो अपनेआप में बहुत बड़ा संदेश है। केरल का यह मिजाज भाजपा के 370 के लक्ष्य को आसान बनाएगा। मैं आपको ये विश्वास दिलाने आया हूं कि आपकी आकांक्षाओं को, केरल के सपनों को साकार करने में मोदी कोई कमी नहीं छोड़ेगा। ये मोदी की गारंटी है।"
भारत को लेकर आगे जाने का है 2024 का चुनाव
पीएम ने कहा, “बीजेपी ने कभी केरल को या देश के किसी और राज्य को वोट के चश्मे से नहीं देखा है। जब बीजेपी यहां कमजोर थी तभ भी हमने केरल को मजबूत बनाने के लिए काम किया। इन 10 वर्षों में देश का जो विकास हुआ, जो बड़े फैसले लिए गए, उनका उतना ही लाभ केरल को भी मिला, जितना बीजेपी शासित प्रदेशों को। केरल की जागरूक जनता ये सब जानती है। यहां के लोग तो पूरी दुनिया में हैं। आज विश्व में भारत के बढ़ते हुए कद से केरल के लोगों में एक नया विश्वास बना है। गल्फ के देशों में रहने वाले मेरे भाई-बहनों ने अभी हाल ही में अनुभव किया है कि तब के भारत और अब के भारत में कितना फर्क है। 2024 का चुनाव नए भारत को और आगे लेकर जाने का चुनाव है।”
यह भी पढ़ें- 2035 तक अंतरिक्ष में होगा भारत का स्पेस स्टेशन, चंद्रमा पर भेजेंगे इंसान, पढ़ें PM के भाषण की खास बातें
नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज देश में मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा। यह मोदी की गारंटी है। हमारे तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार से हमारी लड़ाई और तेज होगी। भ्रष्ट लोग कोई भी गलत काम करने से पहले 100 बार सोचेंगे। यह मोदी की गारंटी है। हमने पहले ही 25 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। अब तीसरे कार्यकाल में कई करोड़ भारतवासी गरीबी से बाहर आने वाले हैं। यह मोदी की गारंटी है। केरल में सबको ये पता है कि LDF और UDF दोनों ने केरल में शिक्षा व्यवस्था की क्या हालत की है। सबको पता है कि केरल के मेरे गरीब और मिडिल क्लास परिवारों को उच्च शिक्षा में कितनी दिक्कत आती है। हमारा तीसरा कार्यकाल केरल में शिक्षण संस्थानों की स्थिति को और अच्छा करने पर केंद्रित, इससे सामान्य परिवार के लोगों के लिए नए रास्ते बनेंगे। यह मोदी की गारंटी है। हमारा तीसरा कार्यकाल सेमी कंडक्टर से ग्रीन हाइड्रोजन तक तरक्की के नए क्षेत्र खोलने का कार्यकाल होगा। इससे केरल के नौजवानों के लिए नौकरियां और रोजगार के लाखों अवसर बनेंगे। यह मोदी की गारंटी है।"
यह भी पढ़ें- प्रशांत नायर, अजीत कृष्णण, अंगद प्रताप, शुभांशु शुक्ला, ये हैं गगनयान के अंतरिक्ष यात्रियों के नाम