सार

कर्नाटक के बेलागावी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इन लोगों को देश की तरक्की नहीं पच रही। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि पुराने रजवाड़ों ने लोगों की जमीने हड़प लीं।

बेलागावी (कर्नाटक)। कर्नाटक के बेलागावी में रविवार को पीएम मोदी की रैली में समर्थकों की भीड़ उमड़ी इस दौरान पीएम मोदो के मंच पर पहुंचते ही पूरा माहौल शोर से गूंज उठा। सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि पहले देश के राजा-महाराजा अपनी प्रजा को लूटा करते थे। लोगों की जमीनें हड़प लिया करते थे। ये लोग कुछ भी बोल दिया करते हैं। कभी पुरानी विरासत तो कभी पुराने रजवाड़ों तो कभी ईवीएम पर ही सवाल उठाने लगते हैं। 

पीएम मोदी का राहुल गांधी पर निशाना 
पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलागावी में सभा के दौरान कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि पुराने रजवाड़े लुटेरे थे। वे जनता की जमीन कब्जा कर लिया करते थे। उन्हें इस बात का एहसास ही नहीं कि पुराने राजपुताना परिवारों ने देश के लिए कितना बलिदान दिया है। कांग्रेस के शहजादे ने छत्रपति शिवराज, चिन्नमा महारानी, राण प्रताप समेत कई सारे महान राजाओं का अपमान किया है जिनकी देशभक्ति की गाथाएं आज भी प्रचलित हैं।

पढ़ें Watch Video: पाकिस्तानी पत्रकार के बयान ने भारत में मचा दी हलचल, जानें PM मोदी के बारे में ऐसा क्या कहा की छिड़ गई बहस

मुसलमान राजाओं के अत्याचारों का जिक्र नहीं किया 
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के सुपुत्र ने देश के राजपूत राजाओं की शौर्यता नहीं उनके अत्याचार दिखे। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि उन्होंने मुस्लिम लुटेरे शासकों का जिक्र एक बार भी नहीं किया। उन शासकों ने जिन्होंने देशवासियों को वाकई लूटा था। जिन्होंने लोगों की जमीनें हड़पने के साथ मंदिरों तक को लूटा था। उनका जिक्र ये लोग नहीं करेंगे। इसलिए क्योंकि इन्होंने जिंदगी भर वोट की राजनीति की है। 

वीडियो
 

 

ईवीएम पर उंगली उठाना इनका काम
पीएम ने ईवीएम को लेकर बार-बार सवाल खड़ा करने पर भी हैरानी जताई है। पीएम ने कहा कि ये हर बार चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर सवाल खड़ा करते हैं। हर बार इन्हें कोर्ट की ओर से कड़ी चेतावनी जारी की जाती है। इसके बाद भी तरह-तरह से वे इसे लेकर सवाल उठाते हैं। इस बार भी कोर्ट ने ईवीएम से चुनाव को क्लीन चिट दे दी है।