PM Modi Address Nation At 5 PM: पीएम मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वह किस विषय पर बात करेंगे। 

PM Modi Address Nation At 5 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि वह इस दौरान कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि उनका संबोधन किस विषय पर होगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी साझा की है।


Scroll to load tweet…

प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्र के नाम करेंगे संबोधन

कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी का आज शाम का संबोधन जीएसटी की नई दरों को लेकर हो सकता है। 22 सितंबर यानी कल से नवरात्रि के पहले दिन नई जीएसटी दरें लागू हो रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी देश को नई दरों के फायदे और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में बता सकते हैं। इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की चुनौतियों और उससे निपटने के तरीकों पर भी वह चर्चा कर सकते हैं। फिलहाल अनुमान यही है कि उनका संबोधन मुख्य रूप से जीएसटी की नई दरों पर केंद्रित होगा।