सार

पीएम नरेंद्र मोदी पहली अगस्त को महाराष्ट्र के पुणे का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री, पुणे से विभिन्न डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखने के साथ कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण भी करेंगे।

PM Modi to be conferred with Lokmanya Tilak National Award: पीएम नरेंद्र मोदी पहली अगस्त को महाराष्ट्र के पुणे का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री, पुणे से विभिन्न डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखने के साथ कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण भी करेंगे। पुणे में ही पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। लोकमान्य तिलक सम्मान पाने वाले पीएम मोदी 41वें व्यक्ति हैं।

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के सम्मान में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय सम्मान दिया जाता है। तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने 1983 में इस सम्मान को शुरू किया था। देश की प्रगति और विकास में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्ति को हर साल यह सम्मान दिया जाता है। यह सम्मान हर साल पहली अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्य तिथि पर दिया जाता है।

पीएमओ ने जारी किया नरेंद्र मोदी के पुणे विजिट का प्रोग्राम

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली अगस्त को पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय सम्मान को रिसीव करेंगे। इसके अलावा वह विभिन्न डेवलपमेंटल प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण-शिलान्यास भी करेंगे। पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 1 अगस्त को सुबह 11 बजे दागदुशेठ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय सम्मान कार्यक्रम में पहुंचेंगे। 11.45 बजे उनको सम्मानित किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री मोदी, 12.45 बजे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री पुणे मेट्रो के पहले चरण के दो गलियारों के पूर्ण हो चुके खंडों पर सेवाओं के उद्घाटन के अवसर पर मेट्रो ट्रेनों को झंडी दिखाएंगे। ये खंड फुगेवाड़ी स्टेशन से सिविल कोर्ट स्टेशन और गरवारे कॉलेज स्टेशन से रूबी हॉल क्लिनिक स्टेशन तक हैं। प्रधानमंत्री ने 2016 में इस परियोजना की आधारशिला भी रखी थी। नए खंड पुणे शहर के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे शिवाजी नगर, सिविल कोर्ट, पुणे नगर निगम कार्यालय, पुणे आरटीओ और पुणे रेलवे स्टेशन को जोड़ेंगे। इसके अलावा वह विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

यह प्रमुख लोग भी पा चुके हैं सम्मान

प्रधानमंत्री इस पुरस्कार के 41वें प्राप्तकर्ता होंगे। इससे पहले, यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, इंफोसिस के एन. आर. नारायणमूर्ति, मेट्रोमैन डॉ. ई. श्रीधरन जैसे विख्‍यात व्‍यक्तियों को प्रदान किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:

'मेरी माटी मेरा देश' अभियान: देशभर से 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास बनेगी अमृत वाटिका