यूक्रेन ही नहीं इन 6 देशों में जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं मोदी
नेशनल डेस्क : पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे की पूरी दुनिया में चर्चा है। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 उन देशों की भी यात्रा कर चुके हैं, जहां पहले कभी कोई भारतीय पीएम नहीं पहुंचे।
| Published : Aug 24 2024, 06:22 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
1. पीएम मोदी यूक्रेन जाने वाले पहले भारतीय पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूक्रेन दौरा पूरा हो गया है। यूक्रेन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। 1991 में सोवियत संघ के टूटने के बाद यूक्रेन बना। तब से लेकर अब तक भारत के किसी प्रधानमंत्री ने वहां की यात्रा नहीं की। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध 1992 में ही स्थापित हो गए थे।
2. पापुआ न्यू गिनी जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं मोदी
मई 2023 में पीएम मोदी का पापुआ न्यू गिनी दौरे की खूब चर्चा हुई थी। राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में वहां के पीएम जेम्स मारेप उनकी अगवानी करने पहुंचे और मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। एयरपोर्ट पर ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। इस इंडो पैसिफिक रीजन में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा था।
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रवांडा दौरा
अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर गए। जहां पहले फेज में रवांडा पहुंचे। पूर्वी अफ्रीकी देश की यात्रा करने वाले वह पहले भारतीय पीएम बने। किगाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया था। तब रवांडा के प्रेसीडेंट पॉल कागमे उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे।
4. पीएम मोदी की बहरीन यात्रा
अगस्त 2019 में पीएम मोदी बहरीन जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बने। जहां अल-गुदाइबिया पैलेस में उनका सेरेमोनियल वॉर्म वेलकम किया गया। इस दौरान उन्हें 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' से भी सम्मानित किया गया। पीएम ने तब भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया था। 200 साल पुराने श्रीनाथजी मंदिर भी गए थे।
5. पीएम मोदी का फिलिस्तीन दौरा
फरवरी 2018 में प्रधानमंत्री फिलिस्तीन दौरे पर गए। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने तब पीएम मोदी को 'ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन' से सम्मानित किया था। मोदी इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इजरायल और फलस्तीन दोनों देशों का दौरा किया है।
6. इजराइल जाने वाले पहले पीएम हैं मोदी
जुलाई 2017 में पीएम मोदी इजरायल पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया था। आजादी के इतने सालों बाद पहली बार देश का कोई भारतीय प्रधानमंत्री इजरायल पहुंचे। उनकी इस यात्रा के बाद भारत और इजरायल की दोस्ती और भी ज्यादा गहरी हो गई थी।
7. मंगोलिया की यात्रा जाने वाले पहले PM बने मोदी
मई 2015 में प्रधानमंत्री मोदी मंगोलिया पहुंचे। मंगोलिया की यात्रा करने वाले वह पहले भारतीय पीएम बने। यह यात्रा भारत और मंगोलिया के बीच कूटनीतिक संबंधों के हिसाब से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण मानी गई और दुनियाभर में इसकी चर्चा हुई।
इसे भी पढ़ें
Russia Ukraine War: क्या विश्व का पेट भरने में भारत कर सकता है यूक्रेन की मदद?
पीएम मोदी के गले मिलने पर पश्चिमी मीडिया ने की आलोचना, विदेश मंत्री ने कसा तंज