सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN-India Summit) और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (East Asia Summit) में हिस्सा लेने इंडोनेशिया पहुंच गए हैं।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (20th ASEAN-India Summit) में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया गए हैं। वह इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (18th East Asia Summit) में भी भाग लेंगे।
नरेंद्र मोदी बुधवार शाम को इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए। वह अगले दिन शाम को नई दिल्ली लौटेंगे। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर नरेंद्र मोदी जकार्ता की यात्रा करने वाले हैं। सात सितंबर को आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन होगा।
नरेंद्र मोदी जल्द लौट सकें इसलिए एक दिन किया जा रहा दो शिखर सम्मेलन
आसियान के वर्तमान अध्यक्ष इंडोनेशिया ने दोनों शिखर सम्मेलनों को एक दिन रखा है ताकि नरेंद्र मोदी जल्द भारत लौट सकें। भारत की अध्यक्षता में 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में जी20 का शिखर सम्मेलन होने वाला है। इस सम्मेलन के लिए विश्व नेता भारत आ रहे हैं। इसके चलते नरेंद्र मोदी का जल्द भारत लौटना जरूरी था।
बेहद खास है आसियान-भारत शिखर सम्मेलन
विदेश मंत्रालय में सचिव सौरभ कुमार ने कहा कि 20वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन बेहद खास है। पिछले साल भारत-आसियान संबंधों को व्यापक बनाने के लिए रणनीतिक साझेदारी हुई थी। इसके बाद यह पहला शिखर सम्मेलन है। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे और उन्हें आगे की दिशा प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें- G20 summit के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत नहीं आने पर चीन ने कही ये बात
सौरभ कुमार ने कहा कि एक्ट-ईस्ट नीति के तहत भारत आसियान के साथ संबंधों को बहुत अधिक महत्व दे रहा है। इस साल के शिखर सम्मेलन का विषय आसियान मामले: विकास का केंद्र है। जी20 शिखर सम्मेलन के चलते प्रधानमंत्री कम वक्त के लिए इंडोनेशिया में रहेंगे।
यह भी पढ़ें- G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का टेस्ट आया कोविड निगेटिव, शुक्रवार को करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात