सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार, कांग्रेस का भाई-भतीजावाद और कांग्रेस का तुष्टिकरण और दूसरा लेफ्ट, लेफ्ट का अत्याचार और अराजकता, इन सारी बुराइयों को एक साथ जोड़ दें तो टीएमसी बनती है।
PM Narendra Modi West Bengal rally: पीएम नरेंद्र मोदी अपने लोकसभा चुनाव कैंपेन में ताबड़तोड़ रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में रविवार को पीएम मोदी ने रैलियों को संबोधित करते हुए टीएमसी सरकार की खामियां गिनाई। राज्य के कानून-व्यवस्था पर सवाल किए और महिला असुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
कांग्रेस और लेफ्ट के भ्रष्टाचार को जोड़ने पर टीएमसी बनती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से टीएमसी बंगाल को लूट रही है, वह बहुत बड़ा पाप है। शिक्षक भर्ती घोटाला, कोयला घोटाला, चिटफंड घोटाला, राशन घोटाला...कितनी लंबी सूची है टीएमसी ने हमारे किसानों को भी नहीं बख्शा। टीएमसी ने मंडियों में धान किसानों को लूटा। कांग्रेस का भ्रष्टाचार, कांग्रेस का भाई-भतीजावाद और कांग्रेस का तुष्टिकरण और दूसरा लेफ्ट, लेफ्ट का अत्याचार और अराजकता, इन सारी बुराइयों को एक साथ जोड़ दें तो टीएमसी बनती है। मैं देख रहा हूं कि कैसे कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले पार्टियां आपका वोट ले लेती थीं लेकिन सरकार बनने के बाद उनकी भाषा बदल जाती थी। जब आप नेता के पास जाते थे तो नेता कहते थे आप कौन हैं? मोदी ने इस सोच को बदल दिया है। आज केंद्र की भाजपा सरकार देश के हर नागरिक के दरवाजे तक पहुंच रही है और इसीलिए आज बंगाल के करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।
महिला और एससी-एसटी विरोधी है टीएमसी-कांग्रेस
विपक्ष पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए, वे अपने नियंत्रण में किसी भी माध्यम का सहारा लेने को तैयार हैं। टीएमसी कट्टर महिला विरोधी और एससी/एसटी विरोधी है। कांग्रेस विभाजित है धर्म के आधार पर, फिर भी उन्होंने सीएए के माध्यम से मतुआ समुदाय को नागरिकता देने का विरोध किया। टीएमसी सरकार एससी समुदाय के विकास से चिढ़ती है इसलिए वह आपको आगे नहीं बढ़ने दे रही है जबकि भाजपा सरकार हितों को प्राथमिकता देती है। जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो SC समाज के कल्याण के लिए सालाना सिर्फ 40 हजार करोड़ रुपये का बजट मिलता था, आज बीजेपी सरकार 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट देती है।
यह भी पढ़ें: