सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात की यात्रा करेंगे। वह 14,500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 11 अक्टूबर को वह जनता को श्री महाकाल लोक समर्पित करेंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 9 से 11 अक्टूबर तक गुजरात की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह राज्य के लोगों को 14,500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह 11 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के उज्जैन जाएंगे और जनता को श्री महाकाल लोक समर्पित करेंगे।
नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
- 9 अक्टूबर शाम 5:30 बजे- मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
- 9 अक्टूबर शाम 6:45 बजे- मोधेश्वरी माता मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।
- 9 अक्टूबर शाम 7:30 बजे- सूर्य मंदिर के दर्शन करेंगे।
- 10 अक्टूबर 11:00 बजे- भरूच के आमोद में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
- 10 अक्टूबर दोपहर 3:15 बजे- अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल का उद्घाटन करेंगे।
- 10 अक्टूबर शाम 5:30 बजे- जामनगर में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
- 11 अक्टूबर दोपहर 2:15 बजे- अहमदाबाद के सिविल अस्पताल असरवा में परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह उज्जैन के लिए रवाना होंगे।
- 11 अक्टूबर शाम 5:45 बजे- उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे और पूजा करेंगे।
- 11 अक्टूबर शाम 6:30 बजे- उज्जैन में श्री महाकाल लोक जनता को समर्पित करेंगे।
- 11 अक्टूबर शाम 7:15 बजे- उज्जैन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मेहसाणा में 3900 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम
पीएम मेहसाणा के मोढेरा में 3900 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मोढेरा गांव को भारत का पहला 24x7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे। प्रधानमंत्री पाटन से गोजरिया तक NH-68 के एक खंड को चार लेन का बनाने, मेहसाणा जिले के जोताना तालुका के चलसन गांव में वाटर ट्रिटमेंट प्लांट, दूधसागर डेयरी में नया मिल्क पाउडर प्लांट और यूएचटी मिल्क कार्टन प्लांट समेत कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
भरूच में पीएम करेंगे 8000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री भरूच के आमोद में 8000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह जंबूसर में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे। यह परियोजना दवाओं के निर्माण में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी। प्रधानमंत्री दहेज में डीप सी पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। वह कई औद्योगिक पार्कों के विकास का शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें- जाति प्रथा पर RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान, बोले- इसे पूरी तरह से त्याग देना चाहिए
अहमदाबाद में मोदी शैक्षिक संकुल का उद्घाटन करेंगे पीएम
अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी शैक्षिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। यहां जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा मिलेगी। वह अहमदाबाद स्थित सिविल अस्पताल असरवा में 1300 करोड़ रुपए की विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन और परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री जामनगर में 1460 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं सिंचाई, बिजली, जलापूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं। पीएम सौराष्ट्र अवतार सिंचाई (SAUNI) योजना लिंक 3, SAUNI योजना लिंक 1 के पैकेज 5 और हरिपार 40 MW सौर PV परियोजना का पैकेज 7 जनता को समर्पित करेंगे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के मंत्री पर हिंदू विरोधी दीक्षा देने का आरोप, मनोज तिवारी ने पूछा:AAP को हिंदू धर्म से नफरत क्यों