सार
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ओमन चांडी की शोक सभा को संबोधित कर रहे थे तभी माइक खराब हो गया। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है।
तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन सोमवार को पूर्व सीएम ओमन चांडी की शोक सभा में भाषण दे रहे थे तभी माइक खराब हो गया। इस वजह से सीएम के भाषण में रुकावट आई। केरल पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है।
कैंट पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है। घटना तिरुवनंतपुरम के महात्मा अय्यंकाली हॉल में घटी थी। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान माइक खराब हो गया था। इसके चलते सीएम का भाषण करीब 16 सेकंड के लिए बाधित हुआ था।
पुलिस ने जब्त किया खराब माइक
पुलिस ने आरोपी का खराब माइक, तारों का एक सेट और एम्पलीफायर जब्त कर लिया है। बुधवार दोपहर 12 बजे तक इस केस में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। FIR में केरल पुलिस ने माइक उपलब्ध कराने वाले पर जानबूझकर ऐसा काम करने का आरोप लगाया है जिससे सार्वजनिक व्यवस्था का उल्लंघन हो।
कांग्रेस ने पुलिसिया कार्रवाई का किया विरोध
दूसरी ओर कांग्रेस ने इस पुलिसिया कार्रवाई का विरोध किया है। पार्टी ने कहा कि तकनीकि वजह से माइक खराब हो गया तो पुलिस ने केस दर्ज कर दिया। यह गलत है। दरअसल, जैसे ही सीएम पिनाराई विजयन बोलने के लिए खड़े हुए तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ओमन चांडी के लिए नारे लगाए थे। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि ओमन चांडी के लिए नारे लगाने जाने पर ऐसी प्रतिक्रिया ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें- Oommen Chandy Death: 2 बार केरल के सीएम रहे ओमेन चांडी का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुःख
दरअसल, जैसे ही सीएम बोलने के लिए मंच के पास पहुंचे तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने "ओम्मेन चांडी की जय" के नारे लगाए। केपीसीसी अध्यक्ष के सुधाकरन ने हस्तक्षेप करके नारेबाजी बंद कराई थी। इसके बाद जैसे ही सीएम ने बोलना शुरू किया तो माइक से तेज आवाज होने लगी। माइक ठीक होने पर पिनाराई ने भाषण दिया था।