सार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी में रविवार को हुई हिंसा पर Politics गहराई हुई है। किसानों और सरकार के बीच समझौता होने के बावजूद कांग्रेस लगातार मामले को तूल दे रही है। प्रियंका गांधी के एक tweet पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
लखनऊ. यूपी के लखीमपुर में रविवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र के काफिले को काले झंडे दिखाने के दौरान हुई हिंसा को लेकर राजनीति अभी भी गर्माई हुई है। किसानों और सरकार के बीच समझौता होने के बावजूद कांग्रेस लगातार मामले को तूल दे रही है। प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) के एक tweet पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। दरअसल, प्रियंका गांधी ने घटना का एक वीडियो tweet किया है, जिसमें मंत्री के काफिले की गाड़ी उपद्रवी किसानों को कुचलते हुए जाते दिखाई दे रही है। इस पर लोगों ने राजस्थान में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का वीडियो शेयर करके सवाल पूछ लिए। कई लोगों ने सिख दंगों का जिक्र भी किया।
प्रियंका ने वीडियो शेयर करके लिखा था कि @narendramodi
जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों?
लोगों ने ऐसी-ऐसी प्रतिक्रियाएं दीं
#ये सब ड्रामे करने से पहले ये 1983 याद कर लेते( कश्मीरी पंडित याद कर लेते, कारसेवकों को याद कर लेते, 5000 साधुओं को याद कर लेते कि कितना दर्द हुआ होगा; जब उन सबको मार दिया गया था और आज भी राजस्थान में दलितों पर कितना अत्याचार हो रहा है, जरा याद करो थोड़ा। यूपी में जाके ड्रामे बाजी बंद करो।
#दस हजार सिख भाइयों को मरवाने वाला जेल नहीं गया, देश का प्रधानमंत्री बना था? सोचा याद दिला दूं !
#दोनों दल एक दूसरे को किसान विरोधी होने का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं, लेकिन किसानों के प्रति कोई भी दल चिंतित नहीं हैं।
#लगता है, कल किसानों और सरकार के बीच हुआ शांतिपूर्ण समझौता, नेहरू-फिरोज खान के परिवार को रास नहीं आ रहा, परेशान हो कि आपकी इतनी जहरीली टूलकिट के बाद भी उत्तर प्रदेश शांत कैसे है?
#प्रियंका जी आपसे अनुरोध है, अपने परिवार की परंपराओं से इतर लाशों पर राजनीति बंद कर दीजिए।
#कैसे कर देंगी, इतिहास गवाह है, नेहरू से लेकर राजीव तक सब की सत्ताओं के महल लाखों निर्पराधों की लाशों के पिरामिडों पर ही तो खड़े हुए हैं!
#जिस ड्राइवर की खालिस्तानियों ने पीट-पीट कर निर्मम हत्या की, वो भी किसी का पति, किसी का पिता, किसी का बेटा, किसी का भाई था, उसके हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए प्रियंका वाड्रा कुछ नहीं बोलेगी क्या.....?
#अरे मोहतरमा आप किस मुंह से किसान हितैषी होने का दावा कर रही हैं, जबकि कल आपकी पार्टी की राजस्थान सरकार भी अनूपगढ़ में किसान आंदोलनकारियों पर लट्ठ बरसा रही थी।
#आपकी प्रतीक्षा राजस्थान के किसान कर रहे हैं, जिन पर आपकी ही सरकार ने ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई हैं। आप वहां कब तक पहुंचेगी?
धान खरीदी की मांग करने पहुंचे किसानों पर लाठीचार्ज
दरअसल, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने आंदोलित किसानों के ऊपर लाठीचार्ज किया था। ये किसान कलेक्ट्रेट में धान खरीद की मांग करने पहुंचे थे। उनका आरोप है कि काफी समय बीत जाने के बाद भी धान की खरीद शुरू नहीं हो पाई है। किसान अपने साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ पहुंचे थे।