इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कम हुए तो खत्म किया जीवन, कौन थी इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल
Influencer Misha Agrawal Died: प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल नहीं रहीं। 25 साल की होने के दो दिन बाद ही उन्होंने अपना जीवन खत्म कर लिया। उनके परिवार ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है।

24 अप्रैल को हुई थी मीशा अग्रवाल की मौत
मिशा की बहन ने 30 अप्रैल को बयान जारी किया। बताया कि मीशा ने आत्महत्या कर ली है। मीशा अग्रवाल की मौत 24 अप्रैल को हुई थी। उनके परिवार ने एक पोस्ट के साथ यह जानकारी शेयर की थी। इसमें लिखा था, 'मीशा अग्रवाल 26 अप्रैल 2000-24 अप्रैल 2025। उस समय मौत का कारण नहीं बताया गया था।
फॉलोअर्स कम होने पर खुद को बेकार महसूस कर रही थी मीशा अग्रवाल
उनकी बहन ने अब मीशा के फोन के वॉलपेपर के स्क्रीनशॉट के साथ इंस्टाग्राम पर नोट शेयर किया है। लिखा, “मेरी छोटी बहन ने इंस्टाग्राम और अपने फॉलोअर्स के इर्द-गिर्द अपनी दुनिया बना ली थी। उसका एकमात्र टारगेट 10 लाख फॉलोअर्स तक पहुंचना था। जब उसके फॉलोअर्स कम होने लगे तो वह बेचैन हो गई। खुद को बेकार महसूस करने लगी। अप्रैल से वह बहुत उदास थी। अक्सर मुझे गले लगाकर रोती थी, कहती थी, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करूंगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा।”
मीशा ने नहीं मानी बड़ी बहन की बात
उसकी बहन ने कहा, "मैंने उसे सलाह दी कि वह इंस्टाग्राम को केवल मनोरंजन के रूप में देखे। इसे अपने ऊपर हावी न होने दे। मैंने उसे अपनी खुशी पर ध्यान केंद्रित करने और चिंता और अवसाद को दूर करने का आग्रह किया। मेरी छोटी बहन ने मेरी बात नहीं मानी। वह इंस्टाग्राम और फॉलोअर्स में इतनी खो गई कि हमेशा के लिए हमारी दुनिया से चली गई।"
मीशा अग्रवाल कौन थीं?
मीशा अग्रवाल ने बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री ली थी। उन्होंने 2017 में डिजिटल कंटेंट की दुनिया में कदम रखा था। उनके 3.47 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। उनके कॉमेडी स्केच और लाइफ स्टाइल को लोग पसंद करते थे। मीशा ने 2024 में मिश कॉस्मेटिक्स नाम का कॉस्मेटिक ब्रांड लॉन्च किया था। वह इसकी सीईओ थीं। यह एक हेयरकेयर ब्रांड है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

