सार
केरल में एक प्रेग्नेंट मादा हाथी की मौत हो गई। वह नदी में शुक्रवार से खड़ी थी। मादा हाथी के साथ स्थानीय लोगों ने दुर्व्यवहार किया। यहां तक की उसे पटाखों से भरा अनानास भी खिला दिया। यह उसके मुंह में फट गया। यह मामला उस वक्त सामने आया, जब उत्तरी केरल के मलप्पुरम में एक फॉरेस्ट अफसर ने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
केरल. केरल में एक प्रेग्नेंट मादा हाथी की मौत हो गई। वह नदी में शुक्रवार से खड़ी थी। मादा हाथी के साथ स्थानीय लोगों ने दुर्व्यवहार किया। यहां तक की उसे पटाखों से भरा अनानास भी खिला दिया। यह उसके मुंह में फट गया। यह मामला उस वक्त सामने आया, जब उत्तरी केरल के मलप्पुरम में एक फॉरेस्ट अफसर ने इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
रेस्क्यू टीम में शामिल मोहन कृष्णन ने फेसबुक पर लिखा, हथिनी खाने की तलाश में जंगल से भटकते हुए पास के गांव में पहुंच गई थी। यहां वह गलियों में घूम रही थी। इसके बाद उसे अनानास में पटाखों की लड़ी खिला दी।
बुरी तरह जख्मी हुई माथा हाथी
मोहन के मुताबिक, पटाखे इतने असरदार थे, कि उसका मुंह और जीभ बुरी तरह से जख्मी हो गए। वह खाने की तलाश में पूरे गांव में भटकती रही। दर्द के चलते वह कुछ खा भी नहीं पाई।
किसी को नहीं पहुंचाया नुकसान
मादा हाथी ने इतने दर्द के बावजूद किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। उसने किसी के ऊपर हमला भी नहीं किया। वह बहुत सीधी थी।
कृष्णन ने आगे लिखा, मादा हाथी खाने की तलाश में वेल्लियार नदी तक पहुंची। उसमें खड़ी हो गई। यहां पानी में मुंह डालने से उसे थोड़ा आराम भी मिला। अफसर ने दावा किया है कि उसने इसलिए किया ताकि उसकी चोट पर मक्खियां या कीड़े ना बैठें। इसके बाद जब यह जानकारी फॉरेस्ट अफसरों को मिली तो वे उसे निकालने के लिए दो हाथियों को लेकर पहुंचे। उसे बड़ी मुश्किल के बाद पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई।