सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भाजपा सांसदों से कहा कि उन्हें मोदी जी नहीं कहें। इसके बदले सिर्फ मोदी करें। पीएम ने कहा कि जनता मोदी से ज्यादा कनेक्ट करती है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भाजपा के संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में मिली जीत के बाद भाजपा की यह अहम बैठक थी। पीएम ने अपनी पार्टी के सांसदों से कहा कि वे उन्हें मोदी जी नहीं कहें, इसके बदले मोदी कहें। प्रधानमंत्री ने इसके पीछे की वजह भी बताया। उन्होंने कहा कि आम जनता मोदी जी से नहीं मोदी से कनेक्ट करेगी। आपलोग मुझे मोदी जी कहकर जनता से दूर नहीं करें।
विधानसभा चुनावों में मिली जीत को लेकर पीएम ने कहा, "यह किसी की निजी जीत नहीं, बल्कि सामूहिक जीत है।" उन्होंने विधानसभा चुनाव जीतने वाली मौजूदा पार्टियों के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा शासन के लिए सबसे पसंदीदा पार्टी है।
भाजपा सांसदों ने खड़े होकर किया पीएम का स्वागत
तीन विधानसभा चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के बाद गुरुवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई। पीएम बैठक में शामिल होने के लिए आए तो सभी सांसदों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। सांसदों ने पीएम मोदी के लिए नारे लगाए।
पीएम मोदी बोले-हाशिए पर रहने वालों को सशक्त बनाएंगे
भाजपा संसदीय दल की बैठक को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “हमारी पार्टी के कार्यकर्ता हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन से उत्साहित हैं। वे आने वाले समय में और भी अधिक मेहनत करने व जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के बीच विकास का संदेश फैलाने के लिए उत्सुक हैं। हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना जारी रखेंगे और सबसे गरीब, वंचित व हाशिए पर रहने वाले लोगों को सशक्त बनाएंगे।”
यह भी पढ़ें- किसके सिर पर सजेगा राजस्थान CM का ताज, अमित शाह से मिले बालकनाथ, वसुंधरा करेंगी नड्डा से बात
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा को मिली है जीत
बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस पर जबरदस्त जीत हासिल की। इस जीत के लिए पार्टी ने पीएम मोदी के नेतृत्व को श्रेय दिया है। भाजपा संसदीय दल में भाजपा के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य शामिल हैं। आम तौर पर सत्र के दौरान हर हफ्ते इसकी बैठक होती है।
यह भी पढ़ें- रेवंत रेड्डी ने ली तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ, भट्टी विक्रमार्क बने उपमुख्यमंत्री