सार

कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी व परिवार के 4 अन्य सदस्यों का एक्सीडेंट हो गया है। कार में सवार प्रह्लाद मोदी के नाती के सिर में चोटें आने की बात बताई जा रही है।

PM Modi brother Prahlad Modi and family met car accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई का कर्नाटक के मैसूर में एक्सीडेंट हुआ है। मंगलवार को कार से जाते वक्त यह हादसा हुआ है। यह एक्सीडेंट मैसूर के बाहरी क्षेत्र कडकल्ला में हुआ। कार में ड्राइवर समेत परिवार के अन्य पांच लोग सवार थे। कार सवार सभी घायलों को शहर के जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स ने पीएम के भाई प्रह्लाद मोदी को खतरे से बाहर बताया है। उनके पोते का पैर फ्रैक्चर हो गया है। यह दुर्घटना उनकी मर्सिडीज बेंज कार के डिवाइडर में टकराने से हुई है। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। 

मैसूर से चामराजानगर और बांदीपुर जा रहे थे सभी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक मर्सिडीज बेंज कार से मंगलवार को मैसूर से बांदीपुर व चामराजानगर की ओर जा रहे थे। मैसूर के बाहर कडकल्ला में उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार प्रह्लाद मोदी, उनकी पत्नी, उनके बेटे मेहुल मोदी, बहू, नाती मनथ मेहुल मोदी और ड्राइवर सत्यनारायण को चोटें आई। 

घायलों को जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया

कार सवार सभी घायलों को जेएसएस अस्पताल लाया गया। यहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर्स ने प्रह्लाद मोदी सहित अन्य की स्थिति खतरे से बाहर बताया है। डॉक्टर्स के अनुसार मनथ मोदी के सिर में थोड़ी चोटें आई हैं। पोते का पैर फ्रैक्चर हो गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गईं। आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी करते हुए सभी को अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि जिस कार से प्रह्लाद मोदी जा रहे थे उसका एस्कोर्ट भी हो रहा था। कार एक्सीडेंट का जो वीडियो सामने आया है उसमें कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिख रहा है।

यह भी पढ़ें:

BJP के इस नेता ने Gandhis को बताया देश का सबसे भ्रष्ट राजनीतिक परिवार, कहा-गांधी परिवार यानी कट्टर पापी परिवार

बेटी के अश्लील वीडियो बनाने पर एसएसबी जवान ने जताई आपत्ति तो पीट-पीटकर कर मार डाला

भारत की सीमाओं की जोरावर के साथ पहरेदारी करेगा 'प्रलय', पलक झपकते ही 500 किमी दूर तक टारगेट को कर देगा तबाह