सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने वंदे भारत ट्रेन का रिपोर्ट कार्ड भी दिया।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि पहले भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार रेलवे में बड़े बदलाव ला रही है। पीएम ने ये बातें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले कहीं।
ये नौ ट्रेनें 11 राज्यों राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में तेज कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। पीएम ने अपने संबोधन कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास की गति और पैमाना 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं के अनुरूप है।
1.11 करोड़ लोगों ने की वंदे भारत ट्रेन में सवारी
प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के बीच लोकप्रिय हैं। अभी तक 1.11 करोड़ लोगों ने वंदे भारत ट्रेनों में सवारी की है। 25 वंदे भारत ट्रेनें अभी चल रही थी। आज इनमें 9 और ट्रेनें जुड़ जाएंगी। वह दिन दूर नहीं जब वंदे भारत ट्रेनें देश के सभी हिस्सो को जोड़ेंगी। पीएम ने कहा, "भारतीय रेलवे भारत के गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों का सबसे भरोसेमंद सह-यात्री है। एक दिन में रेलवे में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या कई देशों की आबादी से अधिक है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि रेलवे के आधुनिकीकरण पर पहले अधिक ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन अब हमारी सरकार इंडियन रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए काम कर रही है।"
पीएम मोदी ने कहा कि नए भारत की उपलब्धियों पर सभी भारतीयों को गर्व है। चंद्रयान-3 की सफलता से आम आदमी की उम्मीदें सातवें आसमान पर पहुंच गई हैं। जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता ने दुनिया को विश्वास दिलाया है कि भारत के पास लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और विविधता की शक्ति है। उन्होंने कहा, "दुनिया ने हमारे महिला नेतृत्व वाले विकास की सराहना की है और इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए सरकार नारी शक्ति वंदन अधिनियम लेकर आई है।"
यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने दी 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, 11 राज्यों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी
इन 9 वंदे भारत ट्रेन की हुई शुरुआत
- उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Udaipur–Jaipur Vande Bharat Express)
- तिरुनेलवेली-मदुरई-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Tirunelveli-Madurai- Chennai Vande Bharat Express)
- हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस (Hyderabad –Bengaluru Vande Bharat Express)
- विजयवाड़ा-चेन्नई (वाया रेनिगुंटा) वंदे भारत एक्सप्रेस (Vijayawada–Chennai (via Renigunta) Vande Bharat Express)
- पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Patna–Howrah Vande Bharat Express)
- कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस (Kasaragod - Thiruvananthapuram Vande Bharat Express)
- राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Rourkela - Bhubaneswar – Puri Vande Bharat Express)
- रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Ranchi – Howrah Vande Bharat Express)
- जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Jamnagar-Ahmedabad Vande Bharat Express)