सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बेंगलुरु में अपने स्वागत के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को नहीं बुलाया। इसके चलते कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार सुबह करीब छह बजे ग्रीस से लौटते वक्त बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे इसरो के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर गए और वैज्ञानिकों को मिशन चंद्रयान-3 की सफलता के लिए बधाई दी।
इसरो ऑफिस से पीएम एयरपोर्ट वापस आए और दिल्ली लौट गए। इस बीच पीएम के प्रोटोकॉल को लेकर विवाद शुरू हो गया। कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने कहा है कि कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री से पहले इसरो के वैज्ञानिकों को सम्मानित किया, जिससे वे चिढ़ गए हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी राज्य में जाते हैं तो प्रोटोकॉल के अनुसार उस राज्य के मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री उनका स्वागत करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि मुख्यमंत्री स्वागत करने नहीं आते। ऐसा उन राज्यों में अधिक होता है जहां विपक्षी दलों की सरकार है। तेलंगाना के मामले में ऐसा कई बार देखा गया है।
एचएएल एयरपोर्ट बेंगलुरु पर सीएम ने नहीं किया पीएम का स्वागत
प्रधानमंत्री शनिवार सुबह जब बेंगलुरु के एचएएल एयरपोर्ट पर विमान से उतरे तो उनके स्वागत के लिए न मुख्यमंत्री मौजूद थे और न उप मुख्यमंत्री। इसकी वजह यह नहीं थी कि सीएम या डिप्टी सीएम पीएम का स्वागत नहीं करना चाहते थे। दरअसल, प्रधानमंत्री ने खुद ही उन्हें एयरपोर्ट आने से मना किया था।
पीएम ने सीएम से कहा था स्वागत के लिए नहीं आएं
पीएम ने एयरपोर्ट के बाहर स्वागत करने आए लोगों को संबोधित करते हुए इसका जिक्र भी किया था। नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप सुबह-सुबह इतनी जल्दी आए। मैं अपने आप को रोक नहीं पा रहा था। मैं यहां से दूर विदेश में था। मैंने तय किया कि भारत जाऊंगा तो पहले बेंगलुरु जाऊंगा। सबसे पहले उन वैज्ञानिकों को नमन करूंगा। दूर से आना था। बेंगलुरु पहुंचने का समय पक्का नहीं था। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल से कहा था कि इतनी सुबह नहीं आएं। उन्होंने सहयोग किया। मैं वैज्ञानिकों से मुलाकात के बाद निकल जाऊंगा। मैंने खुद उनसे प्रोटोकॉल पूरा करने से परहेज करने के लिए कहा था। क्योंकि मुझे नहीं पता था कि बेंगलुरु कब पहुंचूंगा। आगे जब आधिकारिक रूप से बेंगलुरु आऊंगा तो प्रोटोकॉल निभाएं।"
जयराम रमेश ने कहा-चिढ़ गए हैं पीएम
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम द्वारा सीएम और डिप्टी सीएम को एयरपोर्ट नहीं बुलाने का विरोध किया है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, “वह अपने से पहले इसरो के वैज्ञानिकों को सम्मानित करने के लिए कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम से इतने चिढ़ गए हैं कि उन्हें एयरपोर्ट पर स्वागत करने से रोक दिया। वे प्रोटोकॉल के खिलाफ जा रहे हैं। यह ओछी राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है। क्या पीएम मोदी 22 अक्टूबर 2008 को चंद्रयान-I के सफल प्रक्षेपण के ठीक बाद अहमदाबाद में अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र की सीएम के रूप में अपनी यात्रा को भूल गए हैं? उस वक्त डॉ. मनमोहन सिंह प्रधान मंत्री थे।"
यह भी पढ़ें- ISRO के वैज्ञानिकों से बात करते वक्त इमोशनल हुए पीएम मोदी, छलके आंसू, पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें
यह भी पढ़ें- ISRO में PM मोदी की बड़ी घोषणा, चंद्रयान 2-3 से जुड़े प्वाइंट को दिया 2 गजब का नाम, 23 अगस्त होगा नेशनल स्पेस डे