सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तराखंड में आयोजित रोजगार मेला को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आज नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं उनके लिए यह नई शुरुआत का अवसर है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तराखंड में आयोजित रोजगार मेला (Rozgar Mela) को संबोधित किया। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने विचार युवाओं से साझा किए।
पीएम ने कहा, “जिनको आज नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं उनके लिए नई शुरुआत का अवसर है। इससे आपका जीवन और आपके परिवार का जीवन बदलने वाला है। जिस सेवा में आज आप प्रवेश कर रहे हैं वो सिर्फ आपका जीवन बदलने का नहीं, बल्कि वो व्यापक बदलाव का माध्यम है। अपने सेवाभाव से आपको राज्य और राष्ट्र में विकास और विश्वास के प्रयासों में अपना भरपूर योगदान देना है।”
युवाओं को नई सदी के लिए तैयार करना है
प्रधानमंत्री ने कहा, "आपमें से अधिकतर साथी शिक्षा के क्षेत्र में सेवा देने वाले हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से आज के युवाओं को नई सदी के लिए तैयार करने का संकल्प लेना है। उत्तराखंड में इस संकल्प को जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी आप जैसे युवा साथियों के कंधों पर है। केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हर युवा को उसकी रूची और योग्यता के अनुसार नए अवसर मिले। सभी को आगे बढ़ने का उचित माध्यम मिले। सरकारी सेवाओं में भर्तियों का यह अभियान भी इसी दिशा में उठाया गया कदम है। बीते कुछ ही महीनों में केंद्र सरकार ने देश के लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं। देशभर में जहां भी भाजपा सरकारें हैं, केंद्र शासित प्रदेश हैं वहां बड़े स्तर पर यह अभियान चलाया जा रहा है।"
पुरानी धारणा को बदलना है
PM ने कहा, "हमें उस पुरानी धारणा को बदलना है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी, पहाड़ के काम नहीं आती। इसके लिए पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर बनाए जा रहे हैं। आज आप देखें इतनी सड़कें बन रहीं हैं, रेल लाइनें बिछ रहीं हैं। उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी निवेश हो रहा है। इससे दूर-सुदूर गांवों तक आना-जाना आसान होने के साथ ही बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।"
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से क्यों मिले OYO के फाउंडर, पैर छूकर लिया अशीर्वाद, देखें 5 तस्वीरें
गौरतलब है कि युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए केंद्र सरकार ने रोजगार मेला की शुरुआत की है। पीएम ने 20 जनवरी 2023 को 71,426 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया था। रोजगार मेला की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी। पीएम ने 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया था। इसके बाद 22 नवंबर 2022 को पीएम मोदी ने 71 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे थे।
यह भी पढ़ें- चुनाव चिह्न छीन जाने के खिलाफ उद्धव ठाकरे ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, पार्टी ऑफिस पर भी शिंदे का कब्जा
2 फरवरी को सरकार ने राज्यसभा में कहा था कि केंद्र सरकार के 78 मंत्रालयों और विभागों में 9.79 लाख से अधिक पद खाली हैं। रेलवे में सबसे अधिक 2.93 लाख पद खाली हैं। इसके बाद डिफेंस (सिविल) में 2.64 लाख और गृह मंत्रालय में 1.43 लाख पद खाली हैं।