सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत की।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बात की। पीएम ने पुतिन को फिर से राष्ट्रपति चुने जाने के लिए बधाई दी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-रूस संबंध समेत कई मुद्दों पर बात हुई। दोनों भारत और रूस की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमत हुए।

 

 

पुतिन के साथ बातचीत के दौरान मोदी ने बातचीत और कूटनीति के माध्यम रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान की बात दोहराई। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों में प्रगति की समीक्षा की। इसके साथ ही आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

यूक्रेन के राष्ट्रपति से भी की बात

व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ भी टेलीफोन पर बात की। नरेंद्र मोदी और जेलेंस्की ने भारत-यूक्रेन साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के मामले में भारत के जन-केंद्रित दृष्टिकोण को दोहराया। उन्होंने बातचीत और कूटनीति के माध्यम से संघर्ष के समाधान का आह्वान किया।

 

 

यह भी पढ़ें- नेवी ने अपहृत बुल्गारिया के मर्चेंट शिप को सोमालियाई डाकूओं से कराया मुक्त, बुल्गारिया के प्रेसिडेंट ने दिया पीएम मोदी को धन्यवाद

नरेंद्र मोदी ने जेलेंस्की से कहा कि संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए भारत अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करना जारी रखेगा। बता दें कि भारत रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई के मामले में तटस्थ रहा है। भारत ने यूक्रेन को मानवीय सहायता के रूप में दवाएं और अन्य सामान दिए हैं। बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने मानवीय सहायता के लिए भारत की सराहना की। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि आगे संपर्क में बने रहना है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किया 2 एयर स्ट्राइक, हमले में 5 महिला समेत 3 बच्चों की मौत, तालिबान ने किया जवाबी हमला