प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरबा गीत लिखा है। उन्होंने इसपर बने वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर आप माता की भक्ति में मगन हो जाएंगे।
नई दिल्ली। कलश स्थापना के साथ ही नवरात्र की शुरुआत हो गई है। लोग माता भी पूजा-अर्चना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवरात्र के दौरान व्रत रहते हैं। इस साल उन्होंने नवरात्रि को लेकर एक गरबा गीत लिखा है। यह गुजराती भाषा में है।
Scroll to load tweet…
पीएम मोदी ने अपने गरबा गीत पर बने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, "शुभ नवरात्रि आ गई है। मुझे पिछले सप्ताह के दौरान मेरे द्वारा लिखा गया एक गरबा साझा करते हुए खुशी हो रही है। Meet Bros, दिव्या कुमार को इस गरबा को आवाज और संगीत देने के लिए धन्यवाद।"
