एक ट्विटर यूजर ने WhatsApp पर यूजर की प्राइवेसी का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। इसपर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि तत्काल इसकी जांच कराई जाएगी। यूजर की प्राइवेसी का उल्लंघन स्वीकार नहीं है।
नई दिल्ली। फोड डाबिरी नाम के एक ट्विटर यूजर ने WhatsApp पर आरोप लगाया है कि वह चोरी छिपे यूजर के मोबाइल का माइक्रोफोन इस्तेमाल कर रहा है। वह चुपके से यूजर की बातें सुन रहा है। फोड डाबिरी ने ट्वीट किया, "व्हाट्सएप बैकग्राउंड में माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा है। जब मैं सो रहा था और सुबह 6 बजे उठा तब भी ऐसा हुआ। क्या चल रहा है?
इसपर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह यूजर की प्राइवेसी का उल्लंघन है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। हम तत्काल इसकी जांच करेंगे और अगर प्राइवेसी का उल्लंघन मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। ऐसी ही परेशानियों से निपटने के लिए नया डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन (DPDP) बिल तैयार किया जा रहा है।
Scroll to load tweet…
