सार

Public Holiday: अप्रैल में बड़ो से लेकर बच्चों तक की मौज होने वाली है। इस महीने लगातार दो दिनों का अवकाश मिलने वाला है जिसकी वजह से सारे स्कूल,कॉलेज,ऑफिस बंद रहेंगे। आइए, जानते हैं इसके पीछे की वजह।

 

Public Holiday: अप्रैल महीना नवरात्रि के त्योहार से आरंभ हो रहा है। नवरात्रि का समय खास होता है, जब लोग पूजा-अर्चना के साथ ही इस समय का आनंद लेते हैं। इस महीने बच्चों सो लेकर बड़ो तक की मौज होने वाली है क्योंकि इस बार आपको लगातार दो दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। इस दौरान सारे स्कूल,कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।इस साल अप्रैल महीने में कई छुट्टियां निर्धारित की गई हैं, जिससे यह महीना काफी राहत भरा और खुशी से भरा हुआ रहेगा। अब आइए जानते हैं कि अप्रैल महीने में कौन-कौन सी छुट्टियां मिलने वाली हैं।

लगातार दो दिनों को सार्वजनिक अवकाश

अप्रैल महीने में 13 तारीख को बैसाखी का त्योहार और 14 तारीख को भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। ये दोनों ही अवसर विशेष महत्व रखते हैं और इन दिनों को लेकर सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। ऐसे में आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं या फिर परिवार के साथ वक्त स्पेंड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री रन्या राव का बड़ा कबूलनामा, कोर्ट से कहा-हवाला के पैसों से खरीदती थी सोना

क्यों मनाते हैं अंबेडकर जयंती?

अम्बेडकर जयंती हर साल 14 अप्रैल को मनाई जाती है। यह दिन भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की स्मृति को सम्मानित करने के लिए समर्पित है। डॉ अंबेडकर को ‘भारतीय संविधान के जनक’ के रूप में सम्मानित किया जाता है। इस साल 14 अप्रैल को 135वीं जयंती मनाई जाएगी।