August Public Holiday 2025: अगस्त में लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। इस दौरान सारे स्कूल, कॉलेज और बैंक सब बंद रहेंगे। आइए, जानते हैं इसके पीछे की वजह। 

August Public Holiday 2025: अगस्त की शुरुआत के साथ ही त्योहारों और छुट्टियों का दौर शुरू हो जाता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार रहता है। अगर आप भी छुट्टियों की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस महीने लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने वाली है। इन दिनों स्कूल, कॉलेज और बैंक सभी बंद रहेंगे, जिससे लोग परिवार संग त्योहार या घूमने-फिरने का पूरा लुत्फ उठा सकेंगे।

लगातार तीन दिनों की मिलेगी छुट्टी

इस बार अगस्त की छुट्टियां रक्षाबंधन के खास मौके से शुरू हो रही हैं। 9 अगस्त को रक्षाबंधन है, जो इस साल शनिवार को पड़ रहा है। इसके अगले दिन 10 अगस्त को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। यानी बच्चों से लेकर कामकाजी लोगों तक, सभी को दो दिन का लंबा वीकेंड मिलेगा।अगस्त में लोगों को लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने वाली है, जो बच्चों और बड़ों दोनों के लिए खुशखबरी है। 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, जो एक राष्ट्रीय अवकाश होता है। इसके अगले दिन यानी 16 अगस्त को जन्माष्टमी है, जो शनिवार को पड़ रही है और इस दिन भी छुट्टी रहती है। इसके बाद 17 अगस्त को रविवार है।इस तरह से अगस्त में लगातार तीन दिन स्कूल, कॉलेज और अधिकतर दफ्तर बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: रूस के भूकंप ने याद दिलाई 2004 की सुनामीः भारत में 10 हजार मौत, ना लाश जलाने को लकड़ी थी-ना कोई आग देने वाला

छुट्टियों में बना सकते हैं घूमने का प्लान

इन छुट्टियों में आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं या फिर परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। छात्रों के लिए अगस्त का महीना किसी त्योहारी सीजन से कम नहीं है। पढ़ाई और परीक्षाओं के बीच यह छोटा ब्रेक उन्हें दोबारा तरोताजा होकर पढ़ाई में लगने का मौका देगा। ऐसे में नौकरीपेशा लोगों को भी भागदौड़ भरी जिंदगी से थोड़ा सुकून और आराम का समय मिलेगा। ये छुट्टियां सभी के लिए एक ताजगी भरा ब्रेक साबित हो सकती हैं।