सार

बताया जा रहा है कि 41 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड केस में आम आदमी पार्टी के विधायक को अरेस्ट किया गया है।

ED detained AAP MLA: आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को ईडी ने हिरासत में ले लिया है। माजरा, पंजाब के आप विधायक हैं। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने उनको हिरासत में लिया। आप विधायक को पब्लिक मीटिंग से उठाया गया है। हालांकि, काफी देर तक यह बताया नहीं गया कि उनको हिरासत में केंद्रीय जांच एजेंसी ने क्यों लिया है। लेकिन देर शाम तक ईडी ने उनको अरेस्ट कर लिया। बताया जा रहा है कि 41 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड केस में आम आदमी पार्टी के विधायक को अरेस्ट किया गया है।

बीते साल सीबीआई ने किया था रेड

बीते साल सितंबर में सीबीआई ने पंजाब के आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के खिलाफ एक बैंक धोखाधड़ी में केस दर्ज किया था। बैंक धोखाधड़ी केस में दर्ज शिकायत के अनुसार उन पर कथित तौर पर 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। सितंबर 2022 में सीबीआई ने गज्जन के ठिकानों पर रेड भी किया था। विधायक के आवास सहित उनके जुड़े तीन ठिकानों की तलाशी के बाद सीबीआई ने दावा किया था कि रेड में 16.57 लाख रुपये नकद, विदेशी मुद्रा, आपत्तिजनक बैंक और संपत्ति के दस्तावेज मिले।

यह भी पढ़ें: संजय सिंह की ज्यूडिशियल कस्टडी 10 नवम्बर तक बढ़ी, बोले-पीएम मोदी की जांच हो तो जीवन भर रहेंगे जेल

आम आदमी पार्टी के कई नेता जेल में तो कईयों पर गिरफ्तारी की तलवार

दिल्ली और पंजाब के कई नेता ईडी और सीबीआई की गिरफ्त में हैं। आम आदमी पार्टी के ताकतवर नेता मनीष सिसोदिया को ईडी ने कई महीने पहले अरेस्ट किया था। सिसोदिया को दिल्ली आबकारी नीति केस में भ्रष्टाचार के कथित आोप में अरेस्ट किया गया। दिल्ली आबकारी केस में ही आप सांसद संजय सिंह भी जेल में हैं। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक और दूसरे केस में तत्कालीन मंत्री डॉ.सत्येंद्र जैन को अरेस्ट किया था। डॉ.सत्येंद्र जैन फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से अंतरिम जमानत पर हैं। ईडी ने बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी दिल्ली आबकारी केस में समन जारी किया है। अब पंजाब के आम आदमी पार्टी विधायक को ईडी ने अचानक अरेस्ट कर लिया।

यह भी पढ़ें:

केदारनाथ धाम पहुंचे राहुल गांधी की देखिए 6 तस्वीर, भक्तों को पिलायी चाय-परोसा भंडारा