भारतीय ओलंपिक संघ ने नए सीईओ का ऐलान कर दिया है। रघुराम अय्यर को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का नया सीईओ बनाया गया है। इससे पहले पहले वे इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़े रहे हैं। 

Raghuram Iyer IOA CEO. रघुराम अय्यर को भारतीय ओलंपिक संघ का नया सीईओ नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे इंडियन प्रीमियर लीग की तीन फ्रेंजाइजी राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के सीईओ का पद संभाल चुके हैं। 5 जनवरी 2024 को नॉमिनेशन कमिटी ने सेलेक्शन प्रोसेस के तहत अय्यर को नया सीईओ नियुक्त किया है। उन्हें करीब 20 लाख रुपए प्रतिमाह के पैकेज पर यह पद सौंपा गया है।

भारतीय ओलंपिक संघ ने जारी किया बयान

आईओए ने रघुराम अय्यर की नियुक्ति की पुष्टि की है। साथ ही स्टेटमेंट जारी किया है कि नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से रघुराम अय्यर को उनके खेल प्रबंधन और प्रशासन में अनुभव के साथ शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर चयनित किया है। सावधानीपूर्वक विचार करने और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के साथ इंटरव्यू के बाद मांकन समिति ने सर्वसम्मति से रघुराम अय्यर को सीईओ की भूमिका के लिए चुना है। आईओए ने बयान में आगे कहा कि खेल प्रबंधन और प्रशासन में उनका समृद्ध अनुभव और ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें भारत में ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने का बेहतर उम्मीदवार बनाती है। वे ओलंपिक खेलों का नेतृत्व करने के लिए आदर्श कैंडिडेट हैं।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

आईपीएल से भी जुड़े रहे हैं अय्यर

भारतीय ओलंपिक संघ के सीईओ के पद पर नियुक्ति काफी समय से पेंडिंग थी। अय्यर के रूप में संघ को पेशेवर प्रोफेशनल मिला है, जिनके पास खेलों को लेकर काफी अनुभव है। वे आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स और राइजिंग सुपर जायंट्स पुणे की टीम को भी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने इंडियन सुपर लीग में एटीके मोहन बागान और आरपीएसजी मावेरिक्स को भी सीईओ के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जानकारी के अनुसार यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि आने वाले वर्षों के दौरान भारत, ओलंपिक खेलों की मेजबानी की भी इच्छा रखता है।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 Schedule: 9 जून को न्यूयॉर्क में होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, जानें कब हैं भारत के मैच