सार
मां-बेटे की बातचीत में राहुल यह कहते सुने जा सकते हैं कि अगर बीजेपी वाले चाहें तो उनको दे सकते हैं तो मजाकिया लहजे में सोनिया ने कहा-और वे लोग इसे लेकर हमपर फेंकेंगे।
Rahul Gandhi homemade marmalade: साल 2023 अलविदा हो रहा है, नया साल 2024 का आगाज होने वाला है। जा रहे साल की विदाई राहुल गांधी ने कुछ अंदाज में की है। राहुल गांधी, अपनी मां सोनिया गांधी के साथ घर पर संतरे का मुरब्बा बनाकर जश्न मनाया। कांग्रेस नेता ने अपने किचन गार्डन से ताजे फलों को तोड़ा और प्रियंका गांधी की रेसिपी से मुरब्बा तैयार किया। मां-बेटे की बातचीत में राहुल यह कहते सुने जा सकते हैं कि अगर बीजेपी वाले चाहें तो उनको दे सकते हैं तो मजाकिया लहजे में सोनिया ने कहा-और वे लोग इसे लेकर हमपर फेंकेंगे।
वीडियो भारत जोड़ो यात्रा यूट्यूब चैनल पर अपलोड
राहुल गांधी का अपनी मां सोनिया गांधी के साथ मुरब्बा बनाने का वीडियो भारत जोड़ो यात्रा या अखंड भारत मार्च के बैनर वाले यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो करीब पांच मिनट का है।
क्या है वीडियो में?
वीडियो की शुरुआत राहुल गांधी और सोनिया गांधी का एक टोकरी लेकर अपने किचन गार्डर की ओर जाते हुए दिखाया गया है जोकि फल तोड़ने जा रहे हैं। राहुल बातचीत में अपनी मां से पूछते हैं कि मां तुम्हें इसे काटना ही क्यों है? तुम इसे तोड़ क्यों नहीं सकती? सोनिया कहती हैं कि यह बिल्कुल पका हुआ होगा। दरअसल, यह प्रियंका की रेसिपी है।
वीडियो के अगले राउंड में दोनों को किचेन के अंदर जाते हुए दिखाया जाता है। फिर संतरा छिलना शुरू कर देते हैं। काम करते हुए राहुल गांधी कहते हैं कि बीजेपी वालों को जैम लेना हो तो वो भी ले सकते हैं। आप क्या कहती हैं मम्मी? यह बात वह, एल्यूमिनियम के बर्तन में धीमी आंच पर फल के गूदे और चीनी को मिलाते हुए कहते हैं। सोनिया गांधी ने जवाब दिया: वे इसे हम पर फेंक देंगे। फिर दोनों जोर-जोर से हंसते हैं। हंसते हुए राहुल कहते हैं कि फिर हम इसे दोबारा उठा सकते हैं।
मुरब्बा बनाने के बाद जार में रखा
राहुल गांधी ने मुरब्बा बनाने के बाद उसे एक जार में रखा। फिर उस जार पर लिखा: सोनिया और राहुल की ओर से प्यार के साथ।
बीते एक साल से लगातार राहुल गांधी का वीडियो सामने आ रहा
दरअसल, बीते एक साल से राहुल गांधी का कई वीडियो सामने आया है। कभी किसी बढ़ई के पास जाकर उसे बनाना सीखते हैं तो कभी मोटर मैकेनिक के साथ बाइक बनाते नजर आते हैं तो कभी चाकलेट फैक्ट्री में चाकलेट बनाते हुए दिखे। बीते महीनों में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के घर पहुंचकर उनके साथ मटन बनाना सीखा। दो दिन पहले ही वह पहलवानों के साथ अखाड़े में कुश्ती के गुर सीखते-समझते नजर आए। राहुल के वीडियो उनके भारत जोड़ो यात्रा अभियान के यूट्यूब चैनल पर हैं।
यह भी पढ़ें:
यूपी में दलित युवती ने रेप का किया विरोध तो क्रूरता की हद पार, खौलते तेल की कड़ाही में डाला