सार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कारगिल में कहा कि यहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है। इस बयान के चलते सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी को जवाब दे रहे हैं। वे बता रहे हैं कि कारगिल में 4G काम कर रहा है। राहुल झूठ बोल रहे हैं।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लेह-लद्दाख की यात्रा पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने कारगिल में जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि यहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है। सेलफोन का जैसा कवरेज होना चाहिए वैसा नहीं है। यहां जिस तरह का कम्युनिकेशन सिस्टम होना चाहिए, नहीं है। सोशल मीडिया पर लोग इस बयान के लिए राहुल गांधी को जवाब दे रहे हैं।
सोशल तमाशा नाम के ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें वह मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही वीडियो के अगले हिस्से में कुछ खबरें लगाई गईं हैं। पहली खबर 10 नवंबर 2020 की है। मिंट कि इस खबर में बताया गया है कि लद्दाख में रिलायंस जियो ने सेवा शुरू की है।
दूसरी खबर 12 दिसंबर 2017 की है। इंडियन एक्सप्रेस की इस खबर में बताया गया है कि एयरटेल ने कारगिल, द्रास और लेह में 4G सेवा शुरू किया है। तीसरी खबर 26 नवंबर 2022 की है। इसमें एक मोबाइल टावर का उद्घाटन होते दिखाया गया है। इसके साथ ही बताया गया है कि कारगिल का काकसार बॉर्डर विलेज सेलफोन नेटवर्क से जुड़ गया है।
राहुल गांधी ने कहा चीन किया भारत की जमीन पर कब्जा
कारगिल में राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया है। इस बयान के चलते भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “हम चीन के साथ उनके (कांग्रेस सरकार के) रिश्ते और हमारी सरकार के दौरान के रिश्ते को साफ करना चाहते हैं। 2020 में पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार आने के बाद बीजिंग के एक थिंक टैंक ने कहा था कि तियानानमेन चौक के बाद चीन अपने सबसे बुरे कूटनीतिक अलगाव से गुजर रहा है। मुझे समझ नहीं आता कि बार-बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चीन पर प्यार क्यों बरसाते हैं। डोकलाम के दौरान उन्होंने चीनी राजदूत के साथ खाना खाया था।”