पेगासस जासूसी कांड और किसान आंदोलन पर आक्रामक राहुल गांधी ने अब महंगाई पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। शुक्रवार को उन्होंने एक tweet किया। हालांकि इस पर कई यूजर्स ने उन पर काउंटर अटैक कर दिया।
नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पेगासस जासूसी कांड और किसान आंदोलन के साथ ही अब महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने एक tweetकरते हुए लिखा-सब सामान महंगा होता जा रहा है- उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फ़ायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसान को हो रहा है? नहीं! क्यूंकि ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है। #TaxExtortion
सब सामान महंगा होता जा रहा है- उपभोक्ता परेशान हैं। लेकिन क्या इसका थोड़ा भी फ़ायदा छोटे उत्पादक, दुकानदार या किसान को हो रहा है?
नहीं!
क्यूँकि ये महंगाई असल में मोदी सरकार की अंधाधुंध टैक्स वसूली है।#TaxExtortion
Scroll to load tweet…
यूजर्स ने किए कमेंट्स
राहुल गांधी के इस tweet पर तमाम यूजर्स ने उन पर काउंटर अटैक कर दिया। पढ़िए किसने क्या लिखा-
- कांग्रेसी मलाई खा कर मोटी चर्बी से सेहत खराब कर चुके बहुत से पत्रकार,अवार्ड वापसी गैंग,अर्बन नक्सलियों को मोदी जी द्वारा सेहत सुधार हेतु दिया जा रहा करैला जूस पसंद नहीं आ रहा। मोदी जी "एक भारत श्रेष्ठ भारत" में इनके भी स्वास्थ्य सुधार हेतु संकल्पित हैं। मोदी भारत के गौरव हैं।
- जनता से अंधाधुंध टैक्स वसूली तो जब आपका राज था तब हो रही थी और फिर भी खजाना खाली था। सेना को अत्याधुनिक हथियार नही दिए जा रहे थे। आपके समय के PM मनमोहन रोते थे कि पैसे पेड़ पर नही उगते है। मोदी राज में न सिर्फ टैक्स कम हुए है, सेना को भी लगातार अत्याधुनिक हथियार मिल रहे है।
- बेदाग़ मोदी सरकार पर सवाल दागने वाली कांग्रेस ने 1991 मे 47 टन सोना बैक आफ इंग्लैंड में गिरवी रखकर देश की अर्थव्यवस्था बचाई थी, तब कांग्रेसी पीएम और वित्तमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम रिलीफ़ फंड से 100 करोड़ राजीव फ़ाउंडेशन को आवंटित किए थे। सोचा आप लोगों को याद दिला दूं।
- हमारे टैक्स के पैसे से आज हमारा भारत सुरक्षित है। आतंकवाद मुक्त भारत है। कांग्रेस के शासन में डर लगता था, कब कोई आतंकवादी अंधाधुंध गोलियां चला दे, कहां बम ब्लास्ट हो जाए। आपके शासन में भी महंगाई बहुत बढ़ गई थी,दाल ₹30 से बढ़कर ₹120 हो गई थी, जनता को सब याद है।
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
