सार

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दो साल जेल की सजा मिली है। इसपर प्रियंका गांधी ने कहा है कि मेरे भाई की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे।

नई दिल्ली। मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात के सूरत के कोर्ट ने 2 साल जेल की सजा सुनाई है। इस संबंध में कांग्रेस नेता और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने कहा है कि सरकार विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, "डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।"

 

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस मामले में अपील दायर की जाएगी। भाजपा के बारे में खड़गे ने कहा कि अगर वे दूसरों पर एक उंगली उठाते हैं तो चार उंगलियां उनकी तरफ भी उठती हैं। इस संबंध में कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

 

 

यह पढ़ें- Big Breaking: मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को 2 साल की सजा, मानहानी मामले में जमानत भी मिली

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह नया भारत है, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओगे तो ईडी-सीबीआई, पुलिस और एफआईआर लगाई जाएगी। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को सच बोलने की सजा मिल रही है। देश का कानून राहुल गांधी को अपील करने का अवसर देता है। वह इस अधिकार का प्रयोग करेंगे।”

यह पढ़ें- 2019 में कर्नाटक में राहुल गांधी ने कहा था-सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है, MLA पूर्णेश मोदी ने कराया था मानहानि का मुकदमा