सार

पीएम मोदी को लेकर श्रीन का ट्वीट सामने आया है कि जिसमें पीएम मोदी के इंटरव्यू को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी फिर से गलत साबित की गई है। राहुल ने पीएम मोदी के इंटरव्यू लिमिटेड लोगों तक पहुंचने की बात कही थी। 

नेशनल डेस्क। पीएम मोदी के साक्षात्कार को लेकर राहुल गांधी की ओर से ये कहा गया था कि पीएम मोदी के इंटरव्यू उन्हीं के कुछ लोगों के पास तक पहुंचते हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। श्रीन के ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी साझा करने के साथ यह भी दावा किया गया है कि पीएम के इंटरव्यू को लेकर राहुल गांधी की राय ठीक नहीं है। ऐसा बयान दुर्भावना से प्रेरित दिखता है। 

यहां देखते हुए कुछ जरूरी तथ्य
पीएम ने दिसंबर में पांच राज्यों के चुनाव से अब तक 50 इंटरव्यू दिए हैं। खास बात ये है कि सभी इंटरव्यू पीएम ने सामान्यत: अलग मीडिया हाउस को दिए हैं। कुछ ऐसे मीडिया हाउसों को भी पीएम मोदी ने इंटरव्यू दिया है जो साल भर उनके खिलाफ अभियान चलाते रहे। फिर भी पीएम ने उन्हें इंटरव्यू दिया है।

पीएम मोदी के इंटरव्यू के कवरेज की बात करें तो जिन आउटलेट्स से पीएम ने बात की उनमें क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया आउटलेट शामिल हैं। पीएम मोदी ने देशभर में इंटरव्यू दिए हैं। खास बात ये है कि उनके इंटरव्यू दूसरे भाषाओं में भी सुने जा रहे हैं।

दिसंबर में पांच राज्यों के चुनाव विस चुनाव के बाद से अब तक के इंटरव्यू 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी समर में ताबड़तोड़ इंटरव्यू किए हैं। दिसंबर में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद पीएम मोदी के सभी साक्षात्कार यहां दिए गए हैं। यहां देखें इंटरव्यू की लिस्ट..

17-Dec-23 - दैनिक जागरण

17-Dec-23 - फाइनेंशियल टाइम

3-Jan-24 - इंडिया टुडे

31-Mar-24 - थांथी टीवी 

8-Apr-24 - असम ट्रिब्यून

10-Apr-24 - न्यूज वीक

12-Apr-24 - हिन्दुस्तान

15-Apr-24 - एएनआई

18-Apr-24 -दैनिक जागरण

20-Apr-24 - एशियानेट ग्रुप

21-Apr-24 - मातृभूमि

24-Apr-24 -विजयवाणी 

29-Apr-24 - टाइम्स ऑफ इंडिया 

29-Apr-24 - न्यूज 18 

1-May-24 - सकल

2-May-24 - टीवी 9 

5-May-24 - इनाडू 

5-May-24 - कच्छ मित्र 

5-May-24 - दिव्य भास्कर

5-May-24 - गुजरात समाचार 

5-May-24 - फुलछाब 

5-May-24 -संदेश न्यूज

6-May-24 - टाइम्स नाव और टाइम्स नाव नवभारत

7-May-24 - दैनिक जागरण 

8-May-24 - आनंद बाजार पत्रिका

10-May-24 - रिपब्लिक टीवी

10-May-24 - एनटीवी तेलगू 

10-May-24 - एबीपी न्यूज 

12-May-24 - हिन्दुस्तान टाइम्स  

12-May-24 - लोकमत, लोकमत टाइम्स , लोकमत समाचार

12-May-24 - हिन्दुस्तान

12-May-24 - एनडीटीवी

12-May-24 - टाइम्स नाव और टाइम्स नवभारत 

13-May-24 - दैनिक भास्कर  

13-May-24 - आजतक  

13-May-24 - इंडिया टीवी 

13-May-24 - न्यूज 18 

14-May-24 -आज तक 

14-May-24 - इंडिया टीवी 

14-May-24 - न्यूज 18  

15-May-24 - एबीपी लाइव

15-May-24 - टीवी 9 भारतवर्ष

16-May-24 - पुधारी ऑनलाइन 

16-May-24 - आज तक और इंडिया टुडे 

19-May-24 - प्रभात खबर 

19-May-24 - एडटीवी