Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में 13 और 14 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं, हरियाणा-पंजाब में 11 अगस्त तक अलर्ट जारी किया गया है। 

Weather Update On 11 August 2025: पूरे देश में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सबसे बड़ी चिंता 13 अगस्त को लेकर है, क्योंकि उस दिन उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 13 सेंटीमीटर से अधिक बारिश की आशंका है। इसी दिन जम्मू-कश्मीर में भी भारी से अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

उत्तर भारत में बारिश का असर

उत्तर प्रदेश में भी 13 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी में यह स्थिति 14 अगस्त तक बनी रह सकती है। हरियाणा और पंजाब में 11 अगस्त तक तेज बारिश का अनुमान है। फिलहाल मध्य भारत में बारिश कमजोर है, लेकिन 13 अगस्त से इसमें तेजी आएगी। मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 13 से 16 अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Voter Fraud Charge: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से कहा- दीजिए सबूत

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 11 अगस्त को भारी बारिश होगी। 12 अगस्त को यहां बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण भारत में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में 10 अगस्त को कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। 12 अगस्त को तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है। 14 अगस्त को इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जो 15 और 16 अगस्त तक जारी रह सकती है।